25 अक्टूबर 2025 को 04:46 pm बजे
34 views

योगी-मोदी राज में पिछड़ा, दलित, आदिवासी, महिला और मुस्लिम समाज निरंतर उत्पीड़न का शिकारः अजय राय

योगी-मोदी राज में पिछड़ा, दलित, आदिवासी, महिला और मुस्लिम समाज निरंतर उत्पीड़न का शिकारः अजय राय

वाराणसीः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आज वाराणसी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “मोदी–योगी के नौ-दस साल के शासनकाल में पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों के मामलों में भयावह वृद्धि हुई है। यह तथाकथित ‘अमृतकाल’ नहीं, बल्कि देश के लिए ‘अत्याचारकाल’ बन गया है।”

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एकमात्र एजेंडा मंहगाई बढ़ाना, बेरोजगारी को चरम पर ले जाना, जनहित की योजनाओं को खत्म करना और सरकारी संसाधनों की खुली लूट है। त्योहारों के समय आमजन की स्थिति का जिक्र करते हुए अजय राय ने कहा:

“महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। लोग सोना बेचकर त्यौहार मना रहे हैं। दीपावली बीत गई और लोक आस्था का पर्व छठ शुरू हो चुका है, लेकिन घाटों की सफाई और गंगा में पानी के बहाव की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। पूरा प्रशासनिक तंत्र भाजपाई कार्यक्रमों में व्यस्त है, जनता उनके एजेंडे में कहीं नहीं है।”

भाजपा की नीतियां वंचित विरोधी – अजय राय

अजय राय ने कहा कि भाजपा के शासन में वंचित वर्गों के साथ क्रूर अन्याय हो रहा है।

“जो लोग सबका साथ, सबका विकास का नारा देकर सत्ता में आए थे, आज वही सबका शोषण और सबका दमन कर रहे हैं। भाजपा और संघ की सोच में आज भी दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक दूसरे दर्जे के नागरिक माने जाते हैं।”

बिहार चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा:

“बिहार में एनडीए सरकार ने बेरोजगारी मिटाने की बजाय शराब माफियाओं को रोजगार दिया। किसान, युवा, दलित और पिछड़ा वर्ग पूरी तरह तंग आ चुका है और अब बदलाव तय है।”

NCRB रिपोर्ट उजागर करती है BJP सरकार की मानसिकता

एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा:

“SC/ST के खिलाफ अपराधों में सबसे ज्यादा वृद्धि उत्तर प्रदेश में दर्ज हुई है। यह सिर्फ आंकड़ा नहीं—भाजपा सरकार की मानसिकता का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इतने भयावह हैं कि:

“कभी दलित युवक के मुंह में मल भर दिया जाता है, कभी आदिवासी पर पेशाब किया जाता है, कभी वंचितों को निर्वस्त्र कर जुलूस निकाला जाता है। सरकार मौन spectators बनी बैठी है।”

अपराध, लूट और अराजकता चरम पर

अजय राय ने कहा:

“पूरब से लेकर पश्चिम तक—पूरे उत्तर प्रदेश में कानून का शासन खत्म हो चुका है। दबंग अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है जबकि पुलिस प्रशासन भाजपा के राजनीतिक एजेंडे पर काम कर रहा है।”

प्रयागराज में पत्रकार की हत्या, फतेहपुर, रायबरेली और काकोरी की अमानवीय घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश में बदल चुका है।

संविधान और सामाजिक न्याय पर हमला

अजय राय ने कहा:

“संविधान ने वंचितों को जो सम्मान और अधिकार दिए हैं, उनकी रक्षा करने में मोदी–योगी सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा सामाजिक न्याय नहीं, सामाजिक अन्याय की राजनीति करती है।”

कांग्रेस का संकल्प

अजय राय ने कहा कि:

“कांग्रेस पार्टी वंचितों की आवाज बनेगी। जहां भी अन्याय होगा—कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेरों की तरह लड़ाई लड़ेंगे। जब तक भारत में किसी एक व्यक्ति पर जाति या धर्म के नाम पर अन्याय होगा—कांग्रेस की लड़ाई जारी रहेगी।”

उपस्थित नेता

आज की पत्रकार वार्ता में निम्न वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्थित रहे:

राजेश्वर सिंह पटेल (जिला/महानगर अध्यक्ष), राघवेन्द्र चौबे, प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, सतनाम सिंह, अरुण सोनी, प्रमोद वर्मा, चंचल शर्मा, अब्दुल हमीद डोडे तथा डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह आदि।

डॉ. नृपेन्द्र नारायण सिंह
प्रवक्ता – वाराणसी कांग्रेस