इंदौर: 28 सितंबर 2025 को अभिनव कला समाज, इंदौर में शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने भगत सिंह के विचार एवं वर्तमान परिस्थिति पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोपाल से आये प्रमोद प्रधान, विनीत तिवारी, राहुल निहोरे, रूद्रपाल यादव, कैलाश लिम्बोदिया, सी एल सरावत, प्रमोद नामदेव, चुन्नीलाल वाधवानी, एडवोकेट भारत सिंह, अरुण चौहान, हरि मर्मट, एडवोकेट नागर आदि वरिष्ठजनों ने अपनी सक्रिय भागीदारी की।कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड विनीत तिवारी ने किया और भगत सिंह के लेख "साम्प्रदायिक दंगे और उनका इलाज", तथा "विद्यार्थी और राजनीति" की प्रतियों का वितरण किया।---30 सितंबर 2025 को शीतलामाता बज़ार में दुकानों में काम कर रहे मुस्लिम समुदाय के श्रमिकों को हटाने का तानाशाही, साम्प्रदायिक और संविधान विरोधी फरमान देने के लिए बीजेपी नेता एकलव्य गौड़ पर कानूनी कार्यवाही की माँग की गई।इस संबंध में कम्युनिस्ट, समाजवादी एवं सामाजिक संगठन के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं संभागायुक्त सुदाम खाड़े एवं श्रम आयुक्त से मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को इंदौर और देश की फिजा खराब करने वाले उक्त नेता के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए थी और इस अपराध के लिए उक्त नेता को दंडित करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों ने इस आशय का ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा।इस अवसर पर विनीत तिवारी, राहुल निहोरे.सी एल सरावत, , जमीला जी, रामस्वरूप मंत्री, कैलाश लिम्बोदिया, अरुण चौहान, प्रमोद नामदेव, शफी मोहम्मद शेख, भगीरथ कछवाय, रूद्रपाल यादव आदि उपस्थित हुए।सभी जनप्रतिनिधियों ने उच्च अधिकारियों से कहा कि भाजपा नेता का यह ऐलान संविधान का उल्लंघन है और इस पर साम्प्रदायिक भावनाएँ भड़काने का और शहर की शांति सद्भाव बिगाड़ने का आपराधिक मामला दर्ज करना चाहिए।आम अमनपसंद नागरिकों से अपील:1. भले इंसानों की ख़ामोशी से बुरे लोगों के हौसले बढ़ते हैं।2. अपने विरोध की अभिव्यक्ति अगर सिर्फ़ सोशल मीडिया तक ही सीमित कर देंगे तो कल यह जगह भी आपसे छीन ली जाएगी।
1 अक्टूबर 2025 को 06:44 am बजे
0 views
देश को सांप्रदायिक सत्यानाशियों से मुक्त कराने हेतु जगाई अलख, भगत सिंह की जयंती पर किया कार्यक्रम
