Edit
श्री वेद प्रकाश मिश्रा की स्मृति में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 10-11 जनवरी को
Performing Arts

श्री वेद प्रकाश मिश्रा की स्मृति में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन 10-11 जनवरी को

January 9, 2026
0 views

वाराणसी। धर्म और कला की नगरी काशी में आगामी 10 और 11 जनवरी को एक भव्य 'चित्रकला प्रदर्शनी' (Painting Exhibition) का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रदर्शनी सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व श्री वेद प्रकाश मिश्रा की प्रेरणा से आयोजित की जा रही है, जिसमें कला के विभिन्न रंगों और शैलियों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

प्रमुख विवरण:

  • तिथि: 10 और 11 जनवरी
  • समय: दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक
  • स्थान: Venue क्युरिटीका आर्ट गैलरी राणाजी मूवमेंट सभागार निकट मुमुक्षु भवन अस्सी, वाराणसी

भव्य उद्घाटन

प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन कला जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा किया जाएगा, जिनमें श्री सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ. मनीष अरोड़ा और डॉ. सुनील कुमार सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजक और टीम

इस सांस्कृतिक आयोजन की सूत्रधार डॉ. शारदा सिंह (क्यूरेटर) और वनिता मिढ़ा (समन्वयक) हैं। यह कार्यक्रम 'Qeritica Foundation' और 'The Art Gallery' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्देश्य स्थानीय कला को बढ़ावा देना और श्री वेद प्रकाश मिश्रा के कलात्मक विजन को श्रद्धांजलि देना है।

संपर्क सूत्र

आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7828000333 पर कॉल या व्हाट्सएप किया जा सकता है, अथवा qeritica.123@gmail.com पर ईमेल भेजा जा सकता है।