20 सितंबर 2025 को 06:45 am बजे
0 views

वर्ष 2024 का कुसुमाग्रज राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार सुप्रसिद्ध हिंदी कवि-लेखक कुमार अम्बुज को

वर्ष 2024 का कुसुमाग्रज राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार सुप्रसिद्ध हिंदी कवि-लेखक कुमार अम्बुज को

पुरस्कार अपने प्रत्येक चयन से स्वयं भी प्रतिष्ठित होता है. कुछ ही साहित्य सम्मान ऐसे हैं जिन्होंने अपने चयन और आयोजन में अपनी भी गरिमा की रक्षा की है. उनमें से एक है कुसुमाग्रज राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार. हिंदी साहित्य के लिए यह हर्ष का विषय है कि वर्ष 2024 का कुसुमाग्रज राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार सुप्रसिद्ध हिंदी कवि-लेखक कुमार अम्बुज को प्रदान किया जा रहा है. यह पुरस्कार भारतीय ज्ञानपीठ एवं पद्मभूषण सम्मानप्राप्त शीर्षस्थ कवि-नाटककार कुसुमाग्रज की स्मृति में स्थापित किया गया है.

मराठी भाषा के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषाओं के किसी एक रचनाकार को प्रतिवर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसके अंतर्गत रुपये एक लाख की राशि, मानपत्र और स्मृति-चिह्न दिए जाते हैं. कुसुमाग्रज अध्यासन (यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, नाशिक) द्वारा गठित निर्णायक मंडल ने इस वर्ष का निर्णय लिया है.कुसुमाग्रज पीठ के प्रमुख डॉ. दिलीप धोंडगे के अनुसार अब तक यह पुरस्कार हिंदी, पंजाबी, मलयालम, गुजराती, कन्नड़, बांग्ला, असमिया, उर्दू और अंग्रेज़ी सहित अनेक भारतीय भाषाओं के रचनाकारों — जैसे चंद्रकांत देवताले, सुरजीत पातर, के. सच्चिदानंदन, सीतांशु यशचंद्र, विष्णु खरे, एच. एस. शिवप्रसाद, अमिताभ गुप्ता, नीलिम कुमार, कैकिनी, गुलज़ार और टेमसुला आओ — को दिया जा चुका है.लोकतांत्रिकता, स्वतंत्रता, समानता, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों और वैज्ञानिक दृष्टि संपन्न समाज के पक्षधर कुमार अम्बुज का जन्म 13 अप्रैल 1957 को जिला गुना, मध्य प्रदेश में हुआ. संप्रति वे भोपाल में रहते हैं. किवाड़, क्रूरता, अनंतिम, अतिक्रमण, अमीरी रेखा और उपशीर्षक उनके छह प्रकाशित कविता संग्रह है.

‘इच्छाएँ और ‘मज़ाक़’ दो कहानी संकलन हैं. ‘थलचर’ शीर्षक से सर्जनात्मक वैचारिक डायरी है और ‘मनुष्य का अवकाश’ श्रम और धर्म विषयक निबंध संग्रह. ‘प्रतिनिधि कविताएँ’, ‘कवि ने कहा’, ‘75 कविताएँ’ श्रृंखला में कविता संचयन है. विश्व सिनेमा से चयनित फिल्मों पर निबंधों की पुस्तक शीघ्र प्रकाश्य है. कविता के लिए ‘भारत भूषण अग्रवाल स्मृति पुरस्कार’, ‘माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार’, ‘श्रीकांत वर्मा पुरस्कार’, ‘गिरिजा कुमार माथुर सम्मान’, ‘केदार सम्मान’ और वागीश्वरी पुरस्कार से सम्मानित हैं. कुमार अम्बुज को इस विशिष्ट सम्मान के लिए हार्दिक बधाई.