16 अक्टूबर 2025 को 08:56 pm बजे
8 views

अलीगढ़ः ला’ शेफ रेस्टोरेंट में बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल का शुभारंभ

अलीगढ़ः ला’ शेफ रेस्टोरेंट में बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल का शुभारंभ

अलीगढ़ के प्रतिष्ठित ला’ शेफ रेस्टोरेंट में “बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल” का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय (पीसीएस) दिग्विजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शहर के प्रसिद्ध ला’ शेफ रेस्टोरेंट में स्वाद और खुशबू से सराबोर “बिरयानी एवं कबाब फेस्टिवल” की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने कहा कि ला’ शेफ रेस्टोरेंट द्वारा इस तरह के फूड फेस्टिवल्स शहरवासियों को नए स्वादों से परिचित कराने का उत्कृष्ट प्रयास हैं।

रेस्टोरेंट के प्रतिनिधि गोविंद सिंह रावत ने बताया कि इस फेस्टिवल में मेहमानों को शाही अंदाज की विविध प्रकार की बिरयानी और सिज़लिंग कबाब्स आकर्षक कीमतों पर मिलेंगे। पहले 50 मेहमानों को कॉम्प्लिमेंट्री बिरयानी भी दी गई।

Article image

शहर के गणमान्य नागरिक — वेभव राज सिंह, चंद्रिका अग्रवाल, मोहम्मद जीशान, अरीना आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे और व्यंजनों की स्वादिष्टता की सराहना की।

ला’ शेफ में एक विशेष अतिथि के रूप में अफरीन जबी भी पहुँचीं, जो इंग्लिश चैनल पार करने वाली अलीगढ़ की पहली महिला तैराक हैं। उन्होंने ला’ शेफ के स्वादिष्ट व्यंजनों और आकर्षक माहौल की जमकर प्रशंसा की। अफरीन ने कहा कि देश-विदेश में घूमने के बावजूद उन्हें ला’ शेफ जैसी बिरयानी का स्वाद कहीं नहीं मिला।

अफरीन जाबी ने ला’ शेफ टीम को स्वाद, आतिथ्य और सुंदर वातावरण के लिए बधाई दी।