चौबेपुर, वाराणसीः आशा ट्रस्ट द्वारा भंदहा कला कैथी गाँव में एक दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के संगीत विभाग के शोध छात्रों ने छात्राओं को संगीत के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और उन्हें संगीत के गुर सिखाए।
कार्यशाला में, शोध छात्र गौरव पाण्डेय ने बताया कि संगीत बुद्धि और एकाग्रता को बढ़ाने में बहुत सहायक है। यह मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और तनाव को कम करने में भी मदद करता है। उन्होंने यह भी बताया कि संगीत अनिद्रा की समस्या को दूर करने और गहरी नींद लाने में भी उपयोगी हो सकता है।

इस दौरान गौरव पाण्डेय ने हारमोनियम पर, संतोष सिंह ने तबला पर, और अर्जुन सिंह ने वायलिन पर संगत दी। इस टीम ने भजन, कजरी और चैता जैसी गीतों की प्रमुख विधाओं की विशेषताओं के बारे में बताया और भावपूर्ण गीत प्रस्तुत किए।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि संगीत नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के तनाव को कम करने में एक बहुत ही अद्भुत माध्यम है।
इस कार्यशाला में बीएचयू की टीम का स्वागत रणवीर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, सौरभ चंद्र और ज्योति सिंह ने किया।