वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) को गर्व है कि वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रशांत सिंह को बेस्ट यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST), जम्मू में आयोजित 10वें एशियन पीजीपीआर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार डॉ. सिंह के अग्रणी शोध कार्यों की सराहना में दिया गया, जिनमें पौधा–सूक्ष्मजीव अंतःक्रिया, डिफेंस प्राइमिंग तथा सतत फसल संरक्षण के लिए सूक्ष्मजीवीय मेटाबोलाइट्स के उपयोग पर उनका योगदान शामिल है। उनका शोध जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान करते हुए जैविक और अजैविक तनावों के विरुद्ध फसलों की सहनशीलता बढ़ाने की नई रणनीतियाँ प्रस्तुत करता है।
एशियन पीजीपीआर कॉन्फ़्रेंस एक अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक मंच है, जहाँ विश्वभर के प्रख्यात वैज्ञानिक, शिक्षाविद् और उद्योग विशेषज्ञ एकत्रित होकर सूक्ष्मजीव जैव-प्रौद्योगिकी और सतत कृषि में नवीन प्रगति पर विचार-विमर्श करते हैं। इस प्रतिष्ठित मंच पर डॉ. सिंह की उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है बल्कि उनके शोध कार्यों के वैश्विक महत्व को भी रेखांकित करती है।
पुरस्कार प्राप्त करने के उपरांत डॉ. सिंह ने अपने मार्गदर्शकों, सहयोगियों और छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा किसानों और समाज के हित में विज्ञान को आगे बढ़ाने के अपने संकल्प को दोहराया।
17 सितंबर 2025 को 09:58 am बजे
0 views
डॉ. प्रशांत सिंह को 10वें एशियन पीजीपीआर कॉन्फ़्रेंस में बेस्ट यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड
