18 नवंबर 2025 को 06:58 pm बजे
76 views

शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से 40 'जन शिक्षकों' को मिला वयस्क साक्षरता का विशेष प्रशिक्षण

शिव नाडर फाउंडेशन के सहयोग से 40 'जन शिक्षकों' को मिला वयस्क साक्षरता का विशेष प्रशिक्षण

जनमित्र न्यास द्वारा बड़ागांव ब्लॉक में शिक्षा प्लस कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर शिक्षा सशक्तिकरण की पहल

वाराणसीः वयस्क साक्षरता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शिव नाडर फाउंडेशन के "शिक्षा प्लस" कार्यक्रम के तहत 37 जन शिक्षकों और 3 फील्ड कोऑर्डिनेटरों का सात दिवसीय प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनमित्र न्यास के सहयोग से बड़ागांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारहीकला पंचायत भवन में लगातार 7 दिनों तक आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य और संचालन

प्रशिक्षण का संचालन शिव नाडर फाउंडेशन के अनुभवी प्रशिक्षक श्री भुवन जी द्वारा किया गया। उन्होंने जन शिक्षकों और फील्ड कोऑर्डिनेटरों को वयस्क शिक्षा को प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करने के तरीकों और उपयुक्त शिक्षण विधियों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। यह पहल वयस्क साक्षरता को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन वयस्कों को शिक्षा से जोड़ना है जो अब तक औपचारिक शिक्षा के अवसरों से वंचित रहे थे। यह प्रयास सीधे तौर पर राष्ट्र निर्माण तथा सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की प्राप्ति की दिशा में एक ठोस कदम है, क्योंकि वयस्क शिक्षा समाज को सशक्त बनाती है, जिससे गरीबी उन्मूलन, समानता और समावेशन जैसे लक्ष्य हासिल करना संभव होता है।

कार्यक्रम का विस्तार और उपलब्धियाँ

शिक्षा प्लस कार्यक्रम को लक्ष्य तक पहुँचाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जनमित्र न्यास की ट्रस्टी श्रीमती श्रुति नागवंशी द्वारा प्रशिक्षक श्री भुवन जी को सम्मानित किया गया।

श्रीमती नागवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिव नाडर फाउंडेशन का "शिक्षा प्लस" कार्यक्रम उन वयस्कों को साक्षर बनाने की एक महत्त्वपूर्ण पहल है जिन्होंने औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पढ़ना, लिखना और गणित सिखाने के लिए ऑडियो-विजुअल और डिजिटल सामग्री का उपयोग किया जाता है, जिससे प्रतिभागियों में आत्मनिर्भरता का विकास होता है।

Article image

उन्होंने यह भी घोषणा की कि कार्यक्रम का विस्तार कई अन्य ग्रामों में भी किया जाएगा। इससे पूर्व जनमित्र न्यास द्वारा कठिराव और बरजी ग्राम पंचायतों में इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया गया था, जिसके अंतर्गत 1989 वयस्कों को साक्षर किया गया था।

अंत में, प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षक का धन्यवाद रिंकू पाण्डेय द्वारा ज्ञापित किया गया।

क्या आप इस विज्ञप्ति को स्थानीय समाचार पत्रों के लिए और संक्षिप्त करना चाहेंगे?