25 अक्टूबर 2025 को 07:49 pm बजे
10 views

वाराणसी में कॉमरेड ऊदल पर पुस्तक का विमोचन

वाराणसी में कॉमरेड ऊदल पर पुस्तक का विमोचन

वाराणसीः वाराणसी के बाबतपुर स्थित धरोहर लॉन में महान क्रान्तिकारी कम्युनिस्ट नेता और तत्कालीन कोलअसला विधानसभा के नौ बार के विधायक कॉमरेड ऊदल की बीसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने कॉमरेड ऊदल पर उनके जीवन संघर्षों पर आधारित अवधेश कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण किया।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पूर्व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य इंडी गठबंधन के नेता उपस्थित थे।

यह पुस्तक कॉमरेड ऊदल के जीवन संघर्ष, राजनीतिक यात्रा और समाज के लिए उनके योगदान को रेखांकित करती है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं ने कॉमरेड ऊदल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।