27 अक्टूबर 2025 को 10:30 pm बजे
16 views

फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने केसर राय को जिताने की अपील की

फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने केसर राय को जिताने की अपील की

वाराणसी: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश चुनाव में सदस्य पद के प्रत्याशी केसर राय को लेकर समर्थन की लहर तेज होती जा रही है। फौजदारी मामलों के जाने-माने अधिवक्ता अजय कुमार गेठे ने आज एक बयान जारी कर केसर राय को प्रथम वरीयता का वोट देने की अपील की।

अजय कुमार गेठे ने कहा, "केसर राय न केवल एक कुशल अधिवक्ता हैं, बल्कि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अधिवक्ता हितों की रक्षा के लिए कई ऐतिहासिक पहल की हैं। उनके नेतृत्व में बार की गरिमा और कार्यशैली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।"

उन्होंने आगे कहा कि आज जब अधिवक्ता समाज को एक मजबूत, अनुभवी और संघर्षशील प्रतिनिधि की आवश्यकता है, तब केसर राय जैसा व्यक्तित्व ही सही विकल्प है। गेठे ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे बिना किसी भ्रम के प्रथम वरीयता का वोट देकर केसर राय को विजयी बनाएं।

गौरतलब है कि केसर राय वाराणसी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और अधिवक्ता समाज में उनकी पहचान एक कर्मठ, ईमानदार और स्पष्टवादी नेता के रूप में है।