19 नवंबर 2025 को 07:17 pm बजे
5 views

मैड्रिड में बीएचयू के प्रो. लालता प्रसाद ने दिया मुख्य व्याख्यान

मैड्रिड/वाराणसी: स्पेन के मैड्रिड शहर में 11 और 12 नवंबर, 2025 को 'तकनीकी, शिक्षा और जलवायु परिवर्तन पर बहुविषयक अनुसंधान' (Multidisciplinary Research on Technology, Education and Climate Change) विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में भारत, स्पेन, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया और लेबनान सहित कई देशों के शोधार्थियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

बीएचयू के प्रो. लालता प्रसाद मुख्य वक्ता के रूप में शामिल सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शिक्षा संकाय (Faculty of Education) के प्रो. लालता प्रसाद ने बतौर आमंत्रित मुख्य वक्ता भाग लिया। उन्होंने “ज्ञान विस्तार और नवाचारों के संवर्धन में बहुविषयक अनुसंधान की भूमिका” (Role of Multidisciplinary Research in Enhancement of Wide Research Knowledge and Innovations) विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।

अपने संबोधन में प्रो. प्रसाद ने वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नवाचारी शोध के लिए बहुविषयक अनुसंधान (Multidisciplinary Research) को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने विस्तार से समझाया कि कैसे विभिन्न विषयों का समन्वय व्यापक ज्ञान के निर्माण और नए विचारों के सृजन में सहायक सिद्ध हो सकता है।

संपर्क सूत्र: प्रो. लालता प्रसाद फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 📞 मोबाइल: 9451940470