राघोपुर ने मुझे जो सम्मान, प्रेम और विश्वास दिया है— वह केवल मतगणना का आँकड़ा नहीं, बल्कि मेरे प्रति राघोपुर का स्नेह, नारी शक्ति का भरोसा और आसुरी शक्ति पर नारी शक्ति की विजय व विकास पर आप सभी माता-बहन-भाइयों द्वारा लगाया गया विश्वास की मुहर है।
कितनी ही साज़िशें हुईं, कितना ही छल हुआ, कितने ही रास्ते रोके गए— लेकिन जब जनता साथ खड़ी हो, तो हर तूफ़ान छोटा पड़ जाता है।
आज मैं भावुक हूँ, क्योंकि आप सभी राघोपुर की जनता ने मेरे तटस्थ रहने को भविष्य के लिए ताक़त बना दिया। आपने मुझे बताया कि राजनीति पद की नहीं, बल्कि कर्त्तव्य की होती है।
मैं जीवनभर आप सभी की ऋणी रहूँगी और वादा करती हूँ— राघोपुर की जनता तथा माता-बहनों-बच्चों के मौलिक अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास, सम्मान और खुशहाली के लिए मैं हर पल, हर साँस समर्पित रहूँगी।
शीलम झा 128 राघोपुर प्रत्याशी 2025 राष्ट्रीय अध्यक्षा (महिला प्रकोष्ठ) संयुक्त किसान मोर्चा, दिल्ली (भारत) ग्राम स्वराज आंदोलन किसान जागृति संगठन अभियान सर्वोदय किसान नेत्री
