टोल बचाने के लिए चलने वाले ओवरलोड ट्रक हैं जिम्मेदार
वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर, वाराणसी से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित भंदहा कला नहर के किनारे से दुर्गवा-राजवारी संपर्क मार्ग गुजरता है। यह मार्ग वर्षों से उपेक्षित है और अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है।
कैथी गाँव स्थित टोल प्लाज़ा से बचने के लिए बड़ी संख्या में ओवरलोड ट्रक और भारी वाहन इसी संपर्क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। नतीजतन, सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। गड्ढों से भरी इस सड़क पर चलना आमजन के लिए जोखिम भरा हो गया है। बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग आये दिन चोटिल हो रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों — भूपेन्द्र सिंह, शैलेश दुबे, प्रवीण सिंह, जय प्रकाश सिंह, तेरसू यादव आदि — ने कई बार प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
इस गंभीर समस्या को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य पांडेय ने मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि:
- इस संपर्क मार्ग को अविलंब गड्ढामुक्त और दुरुस्त किया जाए
- ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे ओवरलोड वाहन इस मार्ग का दुरुपयोग न कर सकें
स्थानीय जनता अब ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा में है।
वल्लभाचार्य पांडेय की विशेष रिपोर्ट
