
विविध
रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर शहीद मित्र जफर उल्ला के परिवार से मिले पूर्व फौजी अफसर गिरिजा शंकर तिवारी
December 7, 2025
0 views
श्री गिरिजा शंकर तिवारी मेरे बहनोई हैं और पहले फौजी अफसर और फिर वहाँ से सेवानिवृत्ति के उपरांत बैंक अधिकारी रहे हैं। उन्होंने वाट्सऐप पर हमें कुछ तस्वीरें और एक छोटा सा मैसेज भेजा है, जिसे हम यथावत यहाँ पेस्ट कर दे रहे हैं। आज के इस दौर में दो पंक्तियों के बीच की लिखावट को पढ़े और समझे जाने की जरूरत है, जबकि रोटी-रोजगार, शिक्षा-आवास से जुड़ी हर वाजिब मांग की हिंदू-मुस्लिम के नफरती एजेंडे को चलाकर अनदेखी की जाती है।













---------------------------------
रेजीमेंट की स्थापना दिवस के अवसर पर मेरे शहीद मित्र जफर उल्ला की पत्नी और बेटी से मिले। जफर उल्ला मेरी बहुत इज्ज़त करते थे। आमने-सामने की लड़ाई में सीने में गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुए थे।


