
Performing Arts
पेड़ की कविता-कहानी और चित्र --- अरावली
December 22, 2025
0 views
हम एक साथ थे कभी,
लोगों को छाँव देते, फलों- फूलों से लदे हम, पत्थर खाते
तो कोई प्यार से स्पर्श कर जाता हमें,
आंधी-तूफान-पतझड़ झेलते,
जीने के अधिकार के साथ डटे हुए,
हम मज़े में थे कभी,
आज हम चित्रों-तस्वीरों में रहते हैं l
--उत्तमा दीक्षित



