
‘एसडी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता’ के छठे सीजन का आगाज़ 14 फरवरी से
अंशू पाठक/हमारा मोर्चा प्रतिनिधि
शाहगढ़, अमेठीः जनपद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी और उत्साहजनक खबर है। अदिति फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 14 फरवरी 2026 से पूरे हीरालाल पाण्डेय, पूरबगांव (शाहगढ़–चंदौकी मार्ग) पर ‘एसडी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता’ के छठे सीजन (सीजन-6) का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता क्षेत्र के उभरते खिलाड़ियों को मंच देने के उद्देश्य से लगातार छठे वर्ष आयोजित हो रही है।
विजेता टीम पर होगी इनामों की बरसात
आयोजकों द्वारा प्रतियोगिता के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
- विजेता टीम को ₹25,000 नकद
- उपविजेता टीम को ₹11,000 नकद
- मैन ऑफ द सीरीज को ₹5,000 नकद
इसके अतिरिक्त बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर तथा सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए भी आयोजकों द्वारा विशेष उपहारों की व्यवस्था की गई है।
प्रतियोगिता के प्रमुख नियम
प्रतियोगिता को अनुशासित और पेशेवर बनाए रखने के लिए कुछ अहम नियम तय किए गए हैं—
- एक खिलाड़ी केवल एक ही टीम से खेल सकेगा
- मैचों में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू रहेगा
- LBW को छोड़कर सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नियम मान्य होंगे
- प्रतियोगिता की एंट्री फीस ₹1,100 निर्धारित की गई है
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगा लाइव प्रसारण
जो खेल प्रेमी मैदान तक नहीं पहुंच पाएंगे, वे भी प्रतियोगिता का आनंद ले सकेंगे। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण Cricket 900 और PK AVADHI COMEDY के YouTube, Facebook और Instagram चैनलों पर किया जाएगा।
आयोजन समिति और संपर्क
इस आयोजन की जिम्मेदारी अदिति फाउंडेशन संभाल रही है। प्रतियोगिता के अध्यक्ष दिव्यांशु पाण्डेय तथा आयोजक नवनीत पाण्डेय (पिप्पी) और राजेश तिवारी ने बताया कि यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक निरंतर प्रयास है।
टीम एंट्री के लिए संपर्क करें:
इच्छुक टीमें दिव्यांशु पाण्डेय से मोबाइल नंबर 9984419505 पर संपर्क कर अपना पंजीकरण करा सकती हैं।



