
प्रो. ज्ञान प्रकाश मिश्र
बीएचयू पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष बने डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र
शिक्षण, शोध और मीडिया अध्ययन के क्षेत्र में दीर्घ अनुभव रखने वाले शिक्षाविद को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की कमान अब डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत डॉ. मिश्र को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को विभाग के शैक्षणिक और शोधात्मक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
डॉ. ज्ञानप्रकाश मिश्र पत्रकारिता और जनसंचार के क्षेत्र में एक अनुभवी शिक्षाविद के रूप में जाने जाते हैं। उन्हें अध्यापन, शोध, पाठ्यक्रम विकास और मीडिया अध्ययन में व्यापक अनुभव प्राप्त है। उनके मार्गदर्शन में विभाग में अकादमिक गुणवत्ता, शोध कार्यों और नवाचार को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
विभागाध्यक्ष बनने के बाद डॉ. मिश्र ने कहा कि वे छात्रों को व्यावहारिक पत्रकारिता, नैतिक मूल्यों और समकालीन मीडिया चुनौतियों से जोड़ने पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही डिजिटल मीडिया, शोध और उद्योग से संवाद को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
उनकी नियुक्ति पर विभाग की निवर्तमान विभागाध्यक्षा डॉ शोभना नेरलीकर, वरिष्ठ शिक्षक डॉ बाला लखेन्द्र, शोधार्थीगण रणजीत राय, नितिन भारद्वाज, अंकित पांडेय, सिमरन ठाकुर, सोनल, राखी शर्मा, निधि और अन्य विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में पत्रकारिता विभाग नई ऊंचाइयों को छुएगा।



