युवा रक्त की गर्मी से इतिहास का पहिया आगे बढ़ता हैः मयंक

0
111

वाराणसीः “कासा, लखनऊ” द्वारा “सामाजिक परिदृश्य में युवाओ की :- भूमिका एवं रणनीति” विषय पर एक “युवा सम्मलेन” का आयोजन किया गया। वाराणसी नगर के सिन्धौरा रोड स्थित “अंजली” सभागार में आयोजित इस युवा सम्मलेन में जनपद गाज़ीपुर, सोनभद्र, वाराणसी और जौनपुर के दलित/वंचित समुदाय के लगभग 150 युवाओ एवं सहयोगी संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।

सम्मलेन का शुभारम्भ कासा प्रतिनिधि श्री मयंक कुमार द्वारा उपस्थित सभी वक्ताओं एवं प्रतिभागियों के स्वागत के साथ किया गया। अपने उदबोधन में श्री मयंक जी द्वारा इस युवा सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि ‘इस युवा सम्मेलन का आयोजन समाज की मुख्य धारा से कटे दलित/वंचित समुदाय की युवा शक्ति को उनके अधिकारों एवं उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक कर समाज के विकास की मुख्यधारा में समायोजित करने हेतु उचित दिशा प्रदान करना है। उन्होंने कहा की युवा ही हमारे देश का भविष्य है, और आज की युवा शक्ति में ही वह ताकत है की वह सामाजिक परिवर्तन लाकर समाज में भेदभाव एवं गैरबराबरी का खात्मा कर एवं बाबा साहव अम्बेडकर के सपनों के समतामूलक समाज की स्थापना कर सकती।’

युवा सम्मेलन के इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में सामाजिक चिन्तक श्री नंदलाल मास्टर जी ने दलित, वंचित समाज की स्थिति एवं चुनौतियों पर अपने विचार साझा करते हुए  समाज में व्याप्त असमानता एवं उसके कारको पर प्रकाश डाला तथा चुनौतियों के समाधान पर अपने सुझाव प्रस्तुत किये | युवा विषयों के जानकार श्री मोहम्मद मूसा आज़मी ने प्रदेश की युवा नीति, देश की शिक्षा नीति एवं वर्तमान समाज में युवा की भूमिका एवं जबाबदेही के विषय पर अपनी बात रखते हुए युवाओ के समक्ष वर्तमान युवा नीति, उसके प्रारूप एवं उसकी विशेषताओं को बखूबी प्रस्तुत किया साथ ही युवाओं की उनके समाज के प्रति किस प्रकार की भूमिका होनी चाहिए इस पर भी युवाओ का मार्गदर्शन किया।
सम्मेलन के उत्तरोत्तर क्रम में मुक्य वक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता श्रीमती रंजू सिंह ने युवाओ के नैतिक मूल्य एवं चरित्र निर्माण पर अपने विचार प्रस्तुत कर युवाओ को सही मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही साथ श्री मनीष कुमार एवं श्री लक्ष्मीकांत तिवारी जी ने युवाओ में स्वरोजगार की भावना जाग्रत कर दलित वंचित समाज के युवाओ को श्रमजीवी से उद्यमिता की और अग्रसर होने हेतु जागरूकता एवं जानकारी प्रदान की | जागरूकता के इसी क्रममें दोनों वक्ताओं द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम, स्टार्ट अप इण्डिया, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमिता विकास कार्यक्रम, एम्.एस.एम्.ई. तथा एन.आर.एल.एम्. के कार्यक्रमो सहित युवाओ के रोजगार विकास हेतु अन्य उपलब्ध कार्यक्रम एवं योजनाओं पर भी चर्चा कर उनकी विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा रोजगार के क्षेत्र में किये गए विशेष प्रयासों एवं उनके सफल परिणामो के साक्ष्य के रूप में कई लघु उद्यमियों को प्रस्तुत किया, जिन्होंने मंच से अपने सफलता एवं संघर्ष की कहानियो को उपस्थित युवाओ के साथ साझा किया।

कार्यक्रमके खुले सत्र में विभिन्न जनपदों से आये युवाओ ने मंच से अपनी बात रखते हुए समाज की मुख्यधारा से पिछड़े युवाओ की रूचि, उनकी आवश्यकताए, उनकी रोजगार की सम्भावनाये एवं उनके लिए उपलब्ध सीमित विकल्पों के साथ-साथ सम्मान एवं पहचान हेतु अपने संघर्ष एवं अनुभवों को सबके सामने रखा | साथ ही साथ प्रत्येक जन संगठन के युवा साथियों ने क्रमवार अपने अपने जन संगठन द्वारा युवाओ के नेतृत्व विकास एवं रोजगार विकास हेतु किये गए प्रयास एवं परिणाम भी साझा किये,और आजीविका एवं नेतृत्व विकास की राह में युवाओ के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों एवं युवाओ के सर्वांगीण विकास हेतु जन संगठनो की आगामी रणनीति को भी साझा किया ताकि एकजुट होकर साझी रणनीति के माध्यम से सामूहिक प्रयास किये जा सके। युवाओ के उत्साह वर्धन हेतु आस पास के जनपदों से आये कई सहयोगी संस्थाओं के साथियों ने भी युवाओ की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की रणनीति तथा सर्वांगीण विकास के मुद्दे पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में श्री विजय कुमार एवं श्री मनोज कुमार द्वारा सभी युवाओ को विकास के अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एवं अपने समाज के उत्थान की दिशा प्रसस्त करने हेतु सभी प्रतिभागी युवाओ के साथ सर्वसम्मति से आगामी रणनीति का निर्धारण किया एवं सामूहिक प्रयासों हेतु रुपरेखा तय की गयी तथा छह: माह बाद पुनः किये गए प्रयासों के विश्लेषण एवं रणनीति में आवश्यक परिवर्तन करने हेतु “युवा सम्मलेन” आयोजित करना तय किया गया तत्पश्यात कासा प्रतिनिधि श्रीमती वंदना गुप्ता द्वारा सभी वक्ताओं को, युवाओ के उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन हेतु साधुवाद दिया गया एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस युवा सम्मलेन में जन ग्रामीण संसथान गाजीपुर से श्रीमती विमला मौर्या, महिला एवं बाल कल्याण उत्थान संस्थान गाजीपुर से श्री नंदलाल भाई, ग्रामीण विकास एवं जन जागरण सेवा समिति से श्री ब्रजेश कुमार, लोक हकदारी मोर्चा उत्तर प्रदेश से श्री लाल बहादुर सहित जनपद गाजीपुर, सोनभद्र, जौनपुर और वाराणसी से श्री मनोज कुमार, श्रीमति आशा जी, श्री परमानन्द सागर, श्री विजय कुमार, सुश्री कंचन, श्रीमती कुसुम, महिला मजदूर संगठन के सदस्य एवं सभी जनपदों के 150 युवा साथियों ने सक्रीय  रूप से प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here