
बोकारो: केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) बोकारो यूनिट की ओर से सेक्टर 12 स्थित आसस विद्यालय में आदिवासी गरीब ऐसे बच्चों के बीच कबंल का वितरण किया गया जिन्होंने स्कूल की परीक्षा में बेहतर परिणाम, शत प्रतिशत उपस्तिथि, खेल, चित्रकला व सांस्कृतिक के क्षेत्र में अच्छा प्रर्दशन किया है। मौके पर इस कबंल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए असिस्टेंट कमांडेंट एस बास्के ने कहा कि इस स्कूल के बच्चों की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद इन बच्चों ने हर क्षेत्र में उम्दा प्रर्दशन किया है। बास्के ने कहा कि यहां के बच्चे काफी कम संसाधन के बीच भी अपने कला को निखार रहे हैं, जो काफी सराहनीय व प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को ऐसी सहायता देने की आगे भी कोशिश करता रहूंगा। मौके पर इंस्पेक्टर डीपी सिंह के अलावा विद्यालय के प्रभारी शिक्षक डीके महतो, खेल प्रभारी संजय कुमार, सागर हेब्रम, सरोज बाला सहित अन्य उपस्थित थे।