बोकारो – कल जन कल्याण समाजिक संस्था द्वारा सेक्टर 12A में संचालित भगवान बिरसा मुंडा निशुल्क विद्यालय का 26 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर कुमार अमरदीप ,कमला मिश्रा , अक्षय लाल पासवान ,परशुराम राम ,हरिशंकर प्रसाद सोनी, सामूहिक दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी कुमार अमरदीप ने स्कूल के गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक कंप्यूटर दान किए और सभी को बिस्किट के पॉकेट वितरण किया समारोह में संस्था के संस्थापक परशुराम राम, रवि कुमार दास, वीरेंद्र राम ,चंद्र प्रभा देवी, ममता सिंह ,राजदेव शर्मा ,रामनारायण ,राजकिशोर भगत ,चंदेश्वर ठाकुर ,बबीता कुमारी प्रदीप कुमार, विजय कुमार आदि।