बोकारो – विभिन्न प्रखंडों में विकास, राजस्व एवं अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन की समीक्षा समय-समय पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से जिला स्तर पर की जाती है परंतु वर्तमान परिपेक्ष में कोविड-19 महामारी आदि को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की यह प्राथमिकता है कि विकास योजनाओं जैसे- मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, एसबीएम, आपूर्ति आदि का क्रियान्वयन त्वरित गति से कराया जाय, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार एवं अन्य लाभ दिया जा सके। उक्त बात को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने आदेश पत्र जारी कर कहा कि प्रत्येक प्रखंड हेतु विभिन्न योजनाओं का समीक्षा एवं परीक्षण हेतु वरीय पदाधिकारी को प्रखंडवार प्रतिनियुक्ति किया है, जिसमें पेटरवार प्रखंड के लिए अपर नगर आयुक्त बोकारो श्री शशि प्रकाश झा, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता बोकारो श्री विजय कुमार गुप्ता, जरीडीह प्रखंड के लिए डीपीएलआर श्री पशुपतिनाथ मिश्रा, चास प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह, गोमिया प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री नीतीश कुमार सिंह, कसमार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, नावाडीह प्रखंड के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री जेम्स सुरीन एवं बेरमो प्रखंड के लिए जिला योजना पदाधिकारी श्री देवेश गौतम को नामित किया गया है। सभी नामित पदाधिकारी को उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह में एक दिन प्रखंड स्तर पर सभी विकास एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे तथा प्रगति प्रतिवेदन से उपायुक्त को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।