भोले की काशी में 27-29 अक्टूबर को जुटेंगे मूत्ररोग विज्ञानी

0
73
डॉ. समीर त्रिवेदी, मूत्ररोग विज्ञानी

वाराणसीः यूरोलॉजी विभाग, आई एम एस बी एच यू  द्वारा, नार्थ जोन चैप्टर ऑफ, यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का एक तीन-दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर के  लगभग एक हजार युरोलाजिस्ट नवीनतम् चिकित्सकीय शोध एवं चिकित्सकीय तकनीकों पर गंभीर विचार  विमर्श करेंगे। यह अधिवेशन 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक वाराणसी के होटल ताज में होगा। 27 अक्टूबर को 12 बजे दिन में उद्घाटन होगा।

उक्त जानकारी इस अधिवेशन के आयोजन समिति, के अध्यक्ष प्रोफेसर समीर त्रिवेदी (आयोजन सचिव और यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर और हेड, आई एम एस बी एच यू) और डॉ पी. के. जिंदल ने दी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता युरोलाजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. संजय कुलक्रणी करेंगे। विशिष्ट अतिथि बी यच यू आई एम एस के निदेशक प्रोफेसर एस एन संखवार होंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में योजना के अनुसार गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे, यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया सचिव – डॉ. जी. जी. लक्ष्मण प्रभु; नार्थ जोन, यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया अध्यक्ष – डॉ. विजय बोरा;  नार्थ जोन, यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया सचिव – डॉ. कमलजीत सिंह और स्थानीय आयोजन समिति – प्रोफेसर समीर त्रिवेदी और डॉ. पी. के. जिंदल।

प्रोफेसर समीर त्रिवेदी और डॉ. पी. के. जिंदल ने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तर भारत के 11 राज्यों के एवं देशभर के एक हजार युरोलाजिस्ट , किड़नी ब्लैड़र, प्रोस्टेट और युरीनरी ट्रैक के संबंधित तमाम बिमारियों पर चिकित्सकीय चर्चा विस्तार से करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर के ट्रेनी युरोलाजिस्ट भी इस अधिवेशन में अपनी नवीनतम् शोध एवं चिकित्सा की नयी तकनीकों को प्रस्तुत करेंगे जो देश के चिकित्सा क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण संगोष्टी का विश्व स्तर पर रोजाना ऑन लाईन संजीव प्रसारण भी होगा।

प्रोफेसर समीर त्रिवेदी ने जानकारी दि कि इस संगोष्ठी के दो मुख्य आकर्षण भी हैं। बी एच यू कृषि विज्ञान संस्थान के सहयोग से मुख्य यूरोलॉजिस्ट एक पौधारोपण अभियान की कार्यवाही करेंगे जो पर्यावरण संरक्षण और स्थायिता को बढ़ावा देने के लिए होगा। दूसरा विशेष पहलु है, नार्थ जोन चैप्टर ऑफ, यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से आई एम एस बी एच यू के पूर्व निदेशक, देश के वरिष्ठतम् युरोलाजिस्ट प्रोफेसर वी एन पी त्रिपाठी को भारतीय यूरोलॉजिकल समुदाय के लिए उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए लाइफ टाइम एचीवेमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

प्रोफेसर समीर त्रिवेदी – 9839861656

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here