वाराणसी, 26.09.2023। जाने माने यूरोलॉजिस्ट एवं चिकित्सा विज्ञान संस्थान के युरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. यशस्वी सिंह 28 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2023 तक दुबई (यू.ए.ई.) में आयोजित होने जा रहे उन्नीसवी युरोलॉजिकल असोसिएशन ऑफ एसिया कॉफ्रेंस में शामिल होकर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस सम्मेलन में एशिया के जाने-ताने युरोलॉजिस्ट हिस्सा ले रहे है। एशियन युरोलॉजी काउन्सिल द्वारा डॉ. यशस्वी सिंह को दुरबीन विधि (थूईलम लेलर) से गुर्दे की पथरी का आपरेशन करने सम्बन्धी विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु चयनित किया गया है। इसके अलावा डॉ. सिंह मूत्राशय की थैली के कैंसर में शोध हेतु पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित किया गया है।
डॉ. यशस्वी सिंह- 9599558311