वाराणसीः उदय प्रताप कॉलेज के 114वें संस्थापन समारोह के अन्तर्गत दो-दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंटरनेशनल कोच और शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि अर्थशास्त्र विभाग, यू. पी. कालेज के प्रोफेसर एस. के. सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि किसी भी संस्था की पहचान वहां के विद्यार्थियों से होती है। उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने खेल के क्षेत्र में अपने महाविद्यालय का नाम देश और दुनिया में सदैव रोशन किया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र की तरह खेलों के क्षेत्र में भी चुनौतियां बहुत बढ़ गई हैं। इस संस्था के छात्र अगर एक टास्क बनाकर खेलों के क्षेत्र में काम करें तो बहुत कुछ कर सकते हैं। वैसे भी यह वर्ष देश की खेल संस्कृति के लिए बहुत ही प्रेरणादायक रहा है। एशियन गेम्स में सबसे अधिक पदक भारतीय खिलाड़ियों ने ही जीते हैं।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रोफेसर एस. के. सिंह ने सभी सहयोगियों और व्यवस्थापकों की इतने बेहतरीन खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए प्रसंशा किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने छात्र – छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे छात्र-छात्राएं एक इस संस्था को और भी गौरवमयी ऊंचाई प्रदान करेंगे।इस समापन समारोह में उदय प्रताप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश प्रताप सिंह, रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. मंजुला श्रीवास्तव, आर. एस. एम. टी. के निदेशक डॉ. अमन गुप्ता, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत चैंपियन मिनी वर्ग बालिका में आस्था गुप्ता, जूनियर वर्ग में सोनाली तिवारी, सीनियर वर्ग में आराध्या प्रजापति और डिग्री में आकांक्षा मिश्रा चैंपियन रहीं। पुरुष वर्ग की चैंपियनशिप में डिग्री से दयानिधि सिंह, सीनियर वर्ग में विकास कुमार यादव चैंपियन रहे। उदय प्रताप इंटर कालेज के सत्यम मौर्या जूनियर वर्ग में तथा ईशान मिश्रा मिनी वर्ग में चैंपियन रहे। इन खेल प्रतियोगिताओं के संयोजक क्रीडा सचिव प्रोफेसर सुबोध सिंह थे और खेल प्रतियोगिताओं का संचालन प्रोफेसर मनीष कुमार सिंह, प्रोफेसर सुधीर राय एवं प्रोफेसर अलका रानी गुप्ता ने किया। साथ ही साई के एथलेटिक कोच श्री जितेन्द्र कुमार और खेलो इंडिया के श्री राम ललित पटेल ने निर्णायक के रूप में विशेष सहयोग किया।
प्रोफेसर गोरख नाथ
समाचार प्रकाशन समिति