रांची : अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस को जमीन बचाओं आदिवासी बचाओ दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह निर्णय आज बाजरा अधिवासी मैदान में महिला सरना समिति के बैनर तले आयोजित बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में चर्चा के दौरान इस बात पर सहमति बनी कि इस बार जमीन बचाओ, आदिवासी बचाओ, मुख्य नारे के साथ आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। आदिवासी दिवस पर बजरा इलाके में आदिवासीयों की जमीन का संकल्प लिया जाएगा। आदिवासी दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। इस मौक़े पर सभी आदिवासी नेतृत्वकारियो को आमन्त्रित किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता छोटन उरांव ने किया जबकि बैठक में मेवा उरांव , शनिचरवा मुंडा, पुन्नू उरांव, मीना कच्छप,ओढ़ा तिर्की, अघनु उरांव, मंगलदानी लकडा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में माले जिला सचिव भुवनेश्वर केवट एवम भुवनेश साहू भी मौजूद थे।