वाराणसी, 20 नवंबर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संघ की राजभाषा नीति का सफल क्रियान्वयन व राजभाषा हिन्दी का अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित करने तथा कर्मचारियों को कार्यालयीन कामकाज के दौरान अनुवाद में महसूस की जाने वाली कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मचारियों हेतु राजभाषा प्रकोष्ठ द्वारा सीनेट हॉल, स्वतंत्रता भवन, काहिविवि में पूर्वाह्न 10.30 बजे ‘पांच-दिवसीय पूर्णकालिक संक्षिप्त अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह द्वारा किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पांच दिन दिनांक 20 से 24 नवंबर, 2023 तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम-संयोजक विश्वविद्यालय के हिंदी अधिकारी डॉ. विचित्रसेन गुप्त ने कुलसचिव महोदय व केन्द्रीय अनुवाद ब्यूरो के निदेशकगण के स्वागत के उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की संपूर्ण अवधि के दौरान निम्नलिखित विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा तथा तत्संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी एवं अनुवाद का अभ्यास किया जाएगा-
अनुवाद की प्रक्रिया | अनुवाद के सिद्धांत |
मानक वर्तनी | सामान्य प्रशासन से जुड़े वाक्यांशों और अभिव्यक्तियों पर व्यावहारिक चर्चा |
पारिभाषिक शब्दावली | संबंधित विभाग की सामग्री का अनुवाद-अभ्यास |
अनेकार्थी शब्दों के अनुवाद की समस्याएं एवं समाधान | कार्यालयी अनुवाद की समस्या एवं समाधान |
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षक केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के उप निदेशक-श्री नरेश कुमार एवं दो सहायक निदेशक— श्री जगत सिंह रोहिल्ला एवं श्रीमती लेखा सरीन रहे। उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षकगण ने अनुवाद प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कर्मचारियों द्वारा अनुवाद कार्य में महसूस की जाने वाली कठिनाइयों के निराकरण में लाभकारी सिद्ध होगा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलसचिव महोदय प्रो. अरुण कुमार सिंह ने अनुवाद के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके व्यावहारिक एवं सर्वग्राह्य पक्ष को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रतिभागी गंभीरता से लें एवं प्रशिक्षण उपरांत अपने कार्यालयी काम-काज में इसका यथोचित उपयोग करें।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री रमेश सिंह, हिन्दी अनुवादक ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीयुत अंशुमान पटेल, कीर्ति शंकर उपस्थित रहे तथा अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान किया।
डॉ. विचित्रसेन गुप्त, हिंदी अधिकारी
Dr. VICHITRASEN GUPTA, Hindi Officer
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
Banaras Hindu University
वाराणसी Varanasi – 221005
8004932560, 09450786846