ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की घटना में शामिल छह जने शिवपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0
150

वाराणसीः थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 499/23 धारा 379/411/413/414/420/120बी भा0द0वि0 थाना शिवपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. माइकल सोनकर पुत्र स्व0 तेजू सोनकर निवासी बभनौली थाना राबर्टसगंज सोनभद्र, 2. अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू पुत्र स्व0 राजेन्द्र जायसवाल ग्राम चण्डी होटल थाना राबर्टसगंज सोनभद्र, 3. मानिक चन्द्र गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता  निवासी सिन्हौली थाना चांदा जिला सुल्तानपुर, 4. अमित कुमार चौबे पुत्र आनन्द शंकर चौबे निवासी अखाड़ा मोहाल वार्ड नं0 15 थाना राबर्टसगंज सोनभद्र, 5. संदीप तिवारी उर्फ संजीत तिवारी पुत्र स्व0 विनय तिवारी निवासी गैंगुवार थाना राबर्टसगंज सोनभद्र व 6. दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गरीब दास गुप्ता निवासी धर्मशाला चौक थाना राबर्टसगंज सोनभद्र को आज दिनांक 12.11.2023 को समय करीब 09.50 बजे थाना क्षेत्र शिवपुर जनपद वाराणसी व थाना क्षेत्र राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/ निशानदेही पर चोरी गये ट्रैक्टर की ट्राली, 98360 रू0 नकद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

  1. माइकल सोनकर पुत्र स्व0 तेजू सोनकर निवासी बभनौली थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 26 वर्ष
  2. अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू पुत्र स्व0 राजेन्द्र जायसवाल ग्राम चण्डी होटल थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 32 वर्ष
  3. मानिक चन्द्र गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी सिन्हौली थाना चांदा जिला सुल्तानपुर उम्र 30 वर्ष
  4. अमित कुमार चौबे पुत्र आनन्द शंकर चौबे निवासी अखाड़ा मोहाल वार्ड नं0 15 थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 21 वर्ष
  5. संदीप तिवारी उर्फ संजीत तिवारी पुत्र स्व0 विनय तिवारी निवासी गैंगुवार थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 26 वर्ष
  6. दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 गरीब दास गुप्ता निवासी धर्मशाला चौक थाना राबर्टसगंज सोनभद्र उम्र 23 वर्ष

अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण–  अभियुक्तगण माइकल सोनकर, अभिषेक जायसवाल उर्फ़ चिंटू व मानिकचंद गुप्ता उपरोक्त तीनों लोगों ने बताया कि हम लोग योजना बनाकर दिनांक 05.11.23 की रात में परमानंदपुर गांव से एक ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करके सोनभद्र ले जाकर अपने मित्र संदीप तिवारी के माध्यम से दिनेश कुमार गुप्ता कबाडी की दुकान धर्मशाला चौक थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र में 45000/- रू0 में बेच कर 12-12 हजार रू0 हम तीनों लोग आपस में बांट लिये थे तथा ₹9000 संदीप तिवारी लिए थे और ट्राली को हम लोग मानिकचंद्र गुप्ता को मालिक बताकर अमित कुमार चौबे की मदद से 75000/- में एक ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करके बेच दिए हैं जिसका ₹60000/-  अमित कुमार चौबे के खाते में है तथा 15000/- रुपया बकाया है। मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर बता रहे हैं कि यह मोटरसाइकिल अभिषेक जायसवाल की है । इसी मोटरसाइकिल से हम तीनों लोग 05.11.23 की रात में चोरी करने निकले थे और परमानंदपुर गांव में एक घर के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्राली को चोरी किए थे और सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज ले जाकर बेच दिए हैं, मोटरसाइकिल को देखा गया जिस पर लगा नंबर प्लेट पढ़ने में नहीं आ रहा है, मोटरसाइकिल हीरो होंडा कंपनी की सुपर स्प्लेंडर है जिसे 11 वर्ष पहले अभिषेक जयसवाल रायपुर छत्तीसगढ़ से फाइनेंस पर अपने नाम खरीदना बता रहा है। तत्पश्चात तीनो व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो तीनों के पास से कुल 23360/- रू0 बरामद हुए। तीनो व्यक्तियों के पास से बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर बताये कि यह रूपया हम लोगो को ट्रैक्टर बेचने से मिले रूपयों में से बचा हुआ है, बाकी रूपया हम लोग खर्च कर दिये हैं तथा ट्राली बेचने का 75000/- रूपया हमलोगो को अभी नही मिला है। तत्पश्चात थाना क्षेत्र राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पहुंचकर अभियुक्त अमित कुमार चौबे को पकड़कर चोरी की ट्राली के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि पर माइकल सोनकर तथा अभिषेक जायसवाल को जानता पहचानता हूँ दिनांक 06/11/23 को माइकल सोनकर , अभिषेक जायसवाल और मानिक चन्द गुप्ता बनारस से एक पावरब्रैक टैक्टर व एक पीले रंग की हाइड्रोलिक ट्राली चोरी करके लाये थे उस ट्राली को मैं 75000/- रूपये में सौदा कराकर बेचवा दिया हूँ वह ट्राली बेचने का 60000/- रूपया मेरे खाते में है जिसे मुझे इन तीनों लोगों को देना था तथा बकाया का 15000/- रू0 ट्राली बेचवाने के लिए मुझे मिलना था लेकिन अभी मिला नहीं है। तत्पश्चात अभियुक्त को साथ लेकर ट्रैक्टर बेचवाने वाले सन्दीप तिवारी के बारे में जानकारी कर सन्दीप तिवारी को बुलवाया गया संदीप तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर को मैने उसी दिन 06/11/23 को दिनेश कबाड़ी की दुकान धर्मशाला चौक राबर्टसगंज ले जाकर 45000/रू0 मे बेचवा दिया हूँ जिसमें से मुझे ये तीनों लोग 9000/- रू0 दिये थे जो मैं खर्च कर दिया हूँ तथा 12 –12 हजार रुपया तीनों लोग आपस में बाँट लिये थे और बनारस चले गये थे। तत्पश्चात पकड़े गये सभी व्यक्तियों को साथ लेकर दिनेश कबाड़ी की दुकान धर्मशाला राबर्टसगंज पहुंचे जहाँ दिनेश कबाड़ी अपनी दुकान पर मिला जिससे ट्रैक्टर के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 06/11/23 को माइकल सोनकर, अभिषेक जायसवाल, मानिकचन्द गुप्ता तथा सन्दीप तिवारी मेरी दुकान पर एक पावरट्रैक ट्रैक्टर UP65BP5039 लेकर आये थे जिसे बनारस से चोरी करने लाना बताये थे। माइकल सोनकर, सन्दीप तिवारी तथा अभिषेक जायसवाल को मैं पहले से जानता पहचानता हूँ, मैने 45000/- रुपये में वह ट्रैक्टर इन लोगो से खरीदा था वह ट्रैक्टर चोरी का था इसीलिए तत्काल उसी दिन 06.11.2023 की रात में ट्रैक्टर को कटवाकर 75000/रू0 में बेच दिया हुँ जो अब मिल नहीं सकता है। मैं ट्रैक्टर कटवाकर 75000/- रू0 में बेचा हूँ वह पूरा रूपया मेरे पास है। अभियुक्त से ट्रैक्टर को कटवाकर बेचने से मिले कुल 75000/- रुपये बरामद हुए।

बरामदगी का विवरण-

बरामदशुदा चोरी गये ट्रैक्टर की ट्राली व 98360/- रू0 नकद  तथा चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर 

आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 499/2023 धारा 379/411/413/414/420/120बी भादवि थाना शिवपुर कमि0 वाराणसी बनाम 1. माइकल सोनकर 2. अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू 3. मानिक चन्द्र गुप्ता 4. अमित कुमार चौबे 5. संदीप तिवारी उर्फ संजीत तिवारी 6. दिनेश कुमार गुप्ता ।
  2. मु0अ0सं0 462/2023 धारा 379/411भादवि थाना शिवपुर कमि0 वाराणसी बनाम 1. माइकल सोनकर 2. अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू 3. मानिक चन्द्र गुप्ता
  3. मु0अ0सं0 486/2023 धारा 380/511 भादवि थाना शिवपुर कमि0 वाराणसी बनाम 1. माइकल सोनकर 2. अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू 3. मानिक चन्द्र गुप्ता
  4. मु0अ0सं0 377/2015 धारा 3(1) गैगंस्टर अधिनियम थाना चोपन्न जिला सोनभद्र बनाम माइकल सोनकर
  5. मु0अ0सं0 014/2015 धारा 379/411/420 भादवि थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र बनाम माइकल सोनकर
  6. मु0अ0सं0 0166/2020 धारा 3(1) गैगंस्टर अधिनियम थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र बनाम माइकल सोनकर
  7. मु0अ0सं0 0166/2018 धारा 379/411 भादवि थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र बनाम अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू

8.मु0अ0सं00647/2017 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र  बनाम अभिषेक जायसवाल उर्फ चिन्टू

गिरफ्तारी/ बरादमगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

  1. प्र0नि0 रविशंकर त्रिपाठी थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  2. उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्रा थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  3. उ0नि0 अमित कुमार यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  4. उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  5. उ0नि0 शेषनाथ गौड़ थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  6. हे0कां0 अनिल कुमार गुप्ता थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  7. कां0 बालमुकुन्द थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
  8. कां0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here