स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय रहेंगे बन्द – उपायुक्त

0
282

बोकारो- 74वे स्वंतत्रता दिवस समारोह का मुख्य समारोह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुलिस लाइन सेक्टर-12 में किया जाएगा। माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग श्री जगरनाथ महतो द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। माननीय मंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में जिला में हुए विकास एवं लक्ष्य को रखेंगे।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को पूरे जोश एवं उत्साह से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल करने हेतु उपायुक्त श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी संबंधित अधिकारियों, बीएसएल के प्रतिनिधियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। वर्तमान कोविड 19 संकट को देखते हुए सरकार के आदेशानुसार इस बार राष्ट्रगान के रूप में इंस्ट्रुमेंटल ध्वनि ही बजेगा।

■ मुख्य समारोह  15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 74वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर सुबह 9 बजे माननीय मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। दिनांक 13 अगस्त, 2020 को उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा फुल ड्रेस रिहल्सल निरीक्षण करेंगे। पूर्व के बैठक में बीएसएल के अधिकारियों को परेड मैदान की समतलीकरण व मोरम बिछाने एवं अल्पाहार की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी बीएसएल प्रबंधन को सौपी गई थी वहीं मैदान में पसरे घास हटाने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश हॉर्टिकल्चर विभाग को दिया गया था जिसका कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही सेक्टर-12 मोड़ दून्दी बाजार से पुलिस लाइन तक की दोनो साइड की सड़को की मरम्मती कार्य भी समय पूर्व पूर्ण होने की संभावना है।

■ शहर की साज-सजा व इलेक्ट्रिक बल्ब व पताखा से सजाने का कार्य बीएसएल के प्रबंधक एवं चास नगर निगम के अधिकारी करेंगे-
उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि शहर की साज सजा व इलेक्ट्रिक बल्ब व पताखा से सजाने हेतु बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न चौक- चौराहों पर बीएसएल प्रबंधन के द्वारा एवं चास नगर निगम क्षेत्र हेतु अपर नगर आयुक्त के द्वारा करने का निदेश दिया है।
इस बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता,  डी.पी.एल.आर श्री पशुपति नाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशिप्रकाश सिंह, सामान्य शाखा प्रभारी श्री जेरोम लकडा समेत अन्य अधिकारी, बीएसएल के प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here