इलाहाबाद विवि में सुर संगम दीपों के साथ: जब छिड़ी रात बात फूलों की, रात है या बरात फूलों की

0
52

प्रयागराजः दीपावली की पूर्व संध्या पर केंद्रीय सांस्कृतिक समिति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,प्रयागराज द्वारा ‘सुर संगम ‘ का आयोजन निराला आर्ट विलेज (मुक्तांगन )में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने की। सुर संगम के मुख्य अतिथि श्री विजय विश्वास पंत, मंडलायुक्त, प्रयागराज व विशिष्ट अतिथि श्री रमित शर्मा ,पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज थे।


शाम 6:00 बजे अतिथि आगमन हुआ ।इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कुलसचिव महोदय ने आगंतुक अतिथि व कलाकारों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर किया । गायक आशुतोष श्रीवास्तव व उनके साथी कलाकारों ने ‘जय गणपति वंदन गणनायक’ गणेश वंदना से सुर संगम में मंगलाचरण करते हुए शाम को यादगार बनाया।
‘हुजूर आपका भी एहतराम करता चलूं।
इधर से गुजरा तो सोचा सलाम करता चलूं ।।
इस ग़ज़ल की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सुरमई शाम इस तरह आए
सांस लेते हैं जिस तरह साये
कोई आहट नहीं बदन की कहीं
फिर भी लगता है तू ,यहीं है कहीं
गीत की प्रस्तुति ने श्रृंगार रस से पूरे मुक्तांगन को सराबोर कर दिया। श्रोताओं की करतल ध्वनि कलाकारों की हौसला अफजाई कर रही थी।
जब छिड़ी रात फूलों की
रात है या बरात फूलों की
मखदूम मोहिद्दीन रचित इस ग़ज़ल ने मुक्तांगन में मौजूद श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।
हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखित ‘मधुशाला’ से-
‘सजे न मस्जिद और नमाजी कहता है अल्लाताला
सजधजकर पर साकी आता,बनठन कर पीने वाला ‘ पंक्तियों को गाया गया तो दीपोत्सव की शाम संगीत के सुरों के साथ संगत करती हुई प्रतीत हुई।
‘जब आंचल रात का लहराये
और सारा आलम सो जाए
तुम मुझसे मिलने शम्मा जलाकर
ताजमहल में आ जाना’ गीत पर श्रोता खूब झूमे।
संगीत एवं प्रदर्शन कला विभाग द्वारा ‘समूह नृत्य’ व ‘समूह गान’ प्रस्तुत किया गया। निर्देशन डॉ.विशाल जैन ने किया। ‘समग्र भारत’ थीम पर दृश्यकला विभाग के 170 विद्यार्थियों 27 रंगोली बनाई। 250 विद्यार्थियों ने तीन हजार दिए जलाकर दीपोत्सव को यादगार बना दिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया और संचालन डॉ. शेफाली नंदन ने किया । इस अवसर पर वित्ताधिकारी , प्रो.जया कपूर ,प्रो. अजय जैतली,प्रो.पंकज कुमार, प्रो.अनुराधा अग्रवाल, प्रो.हर्ष कुमार, प्रो.ए.आर.सिद्दिकी ,डॉ. राकेश सिंह,डॉ. सचिनB सैनी,डॉ. संदीप मेघवाल,डॉ. अदिति पटेल,डॉ. शौमिक नंदी ,डॉ अमृता ,डॉ. प्रिया केशरी,डॉ. फरीदा अहमद, डॉ. चितरंजन कुमार ,डॉ. कुमार बीरेंद्र, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here