बुनकरों के आंदोलन को राष्ट्रीय संगठन एन ए पी एम ने दिया समर्थन

0
1680
 *मिर्जामुराद :-* प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र के सैकड़ों बुनकरों मुर्री बन्द कर फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन लगातार 18वें दिन जारी रहा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में  गुरुवार को अम्बेडकर पार्क में प्रदर्शन किया. मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर, गनेशपुर,  मेहदीगंज, हरसोस  आदि गाँव से आये सैकड़ों बुनकर एकत्रित होकर  सभा किया। जहाँ बुनकरों ने बढ़े बिजली दाम के विरोध में नारे लगाये, आक्रोशित बुनकरों ने कहा कि फ्लैट बिजली की माँग को लेकर बुनकरों लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके बावजूद सरकार उनकी माँगो की अनदेखी कर रही है विवश होकर लाखों बुनकर भुखमरी के कगार पर खड़े है। बुनकरों ने सरकार को चेताया कि अगर उनकी माँगो को जल्द पूरा नही किया तो विवश होकर तानी बानी के साथ साड़ी का सामान जलाने को मजबूर होंगे। बुनकरों ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से पैदा हुए आर्थिक संकट के कारण बुनकर पहले ही भुखमरी और फाकाकशी पर मजबूर हो गए हैं। बुनकरों के सामने पेट पालने के लिए घर के ज़रूरी सामान और पॉवरलूम को कबाड़ के भाव बेचने जैसी नौबत आ गयी है। ऐसे में बढ़ी हुई बिजली की दरें बुनकर समाज की आर्थिक स्थिति और बदहाल कर देगी। महामारी की मार झेल रहे बुनकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से सरकार से  गुहार लगायी है।
बुनकरों के आंदोलन को जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय ने समर्थन दिया।  एन ए पी एम दिल्ली के संयोजक राजेन्द्र रवि  धरने में  पहुँचकर बुनकरों की माँगो का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि बनारस के बुनकर  पिछले कई दिन से मुर्री बन्द करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बनारस की संस्कृति, हस्तशिल्प,और बुनकरों की आजीविका को बचाना बेहद जरुरी है।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि कोरोना महामारी से परेशान लाखों बुनकरों को तत्काल सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिया जाय।बुनकरों को फिक्स रेट पर बिजली दी जाय और जिन बुनकरों के खिलाफ भी आर सी जारी हुई है उसे वापस लिया जाए.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से नन्दलाल मास्टर,विनोद,मुकेश कुमार, बाबूलाल, सुरेन्द्र,राजेन्द्र,प्रभुनारायण, विजय मौर्य,ब्रिजकुमार, पंचम,सदानन्द, रामसूरत,तारादेवी,शान्ति,रीता,रामदेई,ओमप्रकाश, पप्पू, छोटे, लालबहादुर,धर्मेन्द्र, संतोष कुमार,श्यामसुन्दर मास्टर, सुनील,राम बचन,  अमित, सुनील, अनीता,सोनी,आशा,सरोज,आदि लोग रहे। धरने का नेतृत्व लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर, अध्यक्षता विजय मौर्य तथा संचालन  श्यामसुन्दर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here