आज दिनांक 12.10.2020 को 11:30 बजे वाइस चांसलर के प्रतिनिधि के रूप में रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी को BHU के तमाम हॉस्टल , लाईब्रेरी व कक्षाएं नियमित रूप से खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया गया। छात्र- छात्राओं की मांग थी कि देश भर में अब रेल, हवाई यात्रा,व्यावसायिक प्रतिष्ठान, औद्योगिक क्षेत्र इत्यादि सारी की सारी गतिविधियां संचालित हो रही है फ़िर क्यों शैक्षणिक संस्थान जो देश निर्माण में सबसे अधिक भूमिका निभाते है, महीनों से बंद है।
सरकार दारू के ठेकों को खोलने में अपनी प्राथमिकता दिखा रही है जबकि विश्वविद्याल खोलना उससे ज्यादा महत्वपूर्ण मसला है।

बीएचयू प्रशासन भी एन्ट्रेंस एग्जाम वगैरा करवा चुकी है और गैर-अकादमिक गतिविधियां बीएचयू में सुचारू रूप से चल रही है। बस छात्रों को विश्विद्यालय और पठन-पाठन से दूर कर छात्रों पर मानसिक दवाब बना कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसी मुद्दे पर भारी संख्या में छात्र- छात्राओं ने सेंट्रल ऑफिस पर 1 घण्टे तक नारेबाजी की और ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही चेतावनी भी दी गयी कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो कैंपस में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर नीतीश, सुमित, लोकेश, शुभम, सिद्धि, शिवम, राहुल, दीपक, चंद्रशेखर सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।