- विशद कुमार
झारखंड के बोकारो जिला के भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमिटी एवं झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन एक्टू शाखा तेनूघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया की सयुंक्त बैठक लुगु बुरू घंटा बाड़ी धरोम गढ़ ललपनिया में हुई । इस मौके पर वनभोज सह मिलन समारोह भी हुआ, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष शोभा देवी एवं कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम ने की।

भाकपा माले सह यूनियन नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मजदूरों के हित में जो कानून बना था, उसे मोदी सरकार समाप्त कर रही है और मालिकों के पक्ष में कानून बना रही है। इसी दौर में कोरोना काल में चुपके से किसानों के खिलाफ़ तीन काला कानून बनाएं गये हैं, जिसके विरोध में देश भर के हमारे अन्नदाता किसान इस ठिठुरती ठंढ में डेढ़ माह से धरना दे रहे हैं। फलस्वरूप 60 किसान शहीद हो गए हैं। दूसरी तरफ केंद्र सरकार इस आन्दोलन को कुचलने के लिए हर के असंवैधानिक काम कर रही है ।
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बिलकुल गंभीर हो चुकी है और दूसरी तरफ केंद्र सरकार बड़े बड़े पूंजीपतियों का कर्जा माफ कर रही है। साथ ही भाजपा पूरे देश में जहां जिन राज्यों में उनकी सरकार नहीं है उन-उन राज्यों में वहां की सरकार को भय दिखाकर सरकार गिराने का काम कर रही है।
अखिल भारतीय प्रगति शील महिला एसोसिएशन ऐपवा बोकारो के जिला अध्यक्ष शोभा देवी ने कहा कि देश की मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल है, बलात्कार अपहरण की घटनाएं थम नहीं रही है।
शोभा देवी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के खिलाफ तीन काला कानून लाकर देश के किसानों को गुलाम बनाने की साजिश कर रही है। वहीं देश के किसान भारी ठंढ के मौसम में भी डेढ़ महीने से आन्दोलन कर रहे हैं, उसमें से 60 किसान अपनी शहादत भी दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एवं हमारे जनसंगठनों द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश को वापस करवाने के लिए आन्दोलन तेज किया जाएगा। मौके पर सामुदास मुंडा, भोला सिंह, परमेश्वर महतो, विशाल कुमार, मोहन प्रसाद ठाकुर, चोवालाल प्रजापति, नवीन कुमार, विनोद गोप, धनंजय ठाकुर, गोविंद राम, बिनोद रविदास, संतोष भगत, कमल प्रजापति, अलताफ अंसारी, गुलाब ठाकुर, बाबूचंद्र हेबरम, राजू विश्वकर्मा, बीरेन्द्र रविदास, सुधन हांसदा, दिनेश प्रजापति, टिंकू प्रजापति इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।