मांग पत्र
28 अप्रैल 2022
सेवा में,
महामहिम राष्ट्रपति,
भारत सरकार,
नई दिल्ली।
विषय: दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के नाम पर भाजपा की सलेक्टिव बुलडोजर राजनीति के विरोध में मांग पत्र
महोदय,
इस मांगपत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान देश की राजधानी दिल्ली में और उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा गरीबों, मुस्लिम समुदाय, दलितों और आदिवासियों का दमन करने और देश में साम्प्रदायिक तनाव पैदा करके नफरत और हिंसा की सलेक्टिव बुलडोज़र राजनीति की ओर ले जाना चाहते हैं।
जैसा की आपको ज्ञात होगा कि विगत 20 अप्रैल को भाजपा के साम्प्रदायिक एजेंडे को पूरा करने के लिए NDMC ने जिस तरह से जहांगीरपुरी C ब्लॉक में छोटे- छोटे रोजगार करने वालों पर बुल्डोजर चलाया। उसके चलते आज सैकड़ों परिवारों के लिए जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है। भाजपा नेताओं के इशारे पर दिल्ली के अनेक इलाकों में MCD की तरफ से मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। मकसद अतिक्रमण हटाना कत्तई नहीं था क्योंकि सिर्फ मुस्लिम इलाकों में ही सलेक्टिव बुलडोज़र चलाया गया और परिवारों को उजाड़ा गया। उत्तर प्रदेश में दुबारा सत्ता में आई भाजपा सरकार मिर्जापुर, सोनभद्र और आजमगढ़, सीतापुर आदि जिलों में गरीबो, दलितों, और आदिवासियों को उनकी पुश्तैनी ज़मीन से जबरन उजाड़ रही है, घरों पर अवैध ढंग से बुलडोज़र चलवा रही है।हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है यहां सत्ता पर काबिज सरकार को लोकहित में ही फैसले लेना चाहिए न की साम्प्रदायिक और तानाशाही तरीके से। आशा है आप इन बातों को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई के आदेश देंगे।
मांगे:
★ दिल्ली में जहाँगीरपुरी इलाके में बुल्डोजर प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास की गारंटी की जाए।
★ गैरकानूनी ढंग से बुलडोज़र चलवाने के आदेश देने और नफ़रत और हिंसा की राजनीति को अंजाम देने वाले भाजपा नेताओं को दंडित किया जाए।
★ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़ आदि जिलों में गरीबो, दलितों आदिवासियों को उनकी पुश्तैनी जमीनों से बेदखल करने पर तत्काल रोक लगाई जाए और ग्रामीण गरीबों को जमीन का पट्टा उनके नाम किया जाय।
I was pretty pleased to discover this great site. I need to to thank you for your time for this particularly fantastic read!! I definitely appreciated every part of it and I have you book marked to see new stuff on your blog
비아몰 정품 비아그라 구매 사이트 비아그라거래
처방전 필요없는 비아그라 구입 사이트 비아몰 시알리스 복제약 구입방법
계정판매사이트 블로그계정판매