बोकारो/ चंदनकियारी – डीआरडीए निदेशक श्री सादात अनवर द्वारा आज दिनांक 09 अगस्त, 2020 को चंदनकियारी प्रखंड का भ्रमण कर रूर्बन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निदेशक डीआरडीए श्री सादात अनवर द्वारा साबडा व बराजोर ग्राम में सोक पीट, मशरूम उत्पादन केंद्र तथा मधु मक्खी पालन योजनाओ को देखा। इसके अलावा रूर्बन मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी औचक निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि चंदनकियारी प्रखंड में रूर्बन मिशन के तहत साबरा, चंद्रा व बाराजोर सियालजोरी क्लस्टर में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, परियोजना पदाधिकारी श्री रूपेश तिवारी, रूर्बन के क्षॆत्रिय नियोजन विशेषज्ञ श्री राम सुन्दर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।

गौरतलब है कि चंदनकियारी प्रखंड में रूर्बन मिशन के तहत साबरा, चंद्रा व बाराजोर सियालजोरी क्लस्टर में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, परियोजना पदाधिकारी श्री रूपेश तिवारी, रूर्बन के क्षॆत्रिय नियोजन विशेषज्ञ श्री राम सुन्दर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।