आदर्श ग्राम नागेपुर की युवा टोली ने जरूरतमन्द परिवारों तक पहुंचायी राहत सामग्री

0
3741

गांव के गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों तक राशन पहुंचाकर ज़ारी है राहत कार्य

लोक समिति, मुहिम और आशा ट्रस्ट कार्यकर्ताओ ने अबतक 3200 ज़रूरतमंद परिवारों में बांट चुके है राहत सामग्री

मिर्जामुराद : लोक समिति, मुहीम संस्था और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर से कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन से परेशान गरीब दिहाड़ी मज़दूरों और ज़रूरतमंद परिवारों तक लगातार राहत सामग्री पहुंचाने का काम ज़ारी है। इस कार्यक्रम के तहत लगातार गरीब लोगों में राहत सामग्री तैयार कर वितरित की जा रही है।
सोमवार को कचनार राजातालाब, देईपुर, दशरथपुर गाँव में 70 गरीब, ज़रूरतमंद मज़दूर परिवार में सूखा राशन व अन्य राहत सामग्री पहुंचायी गयी।

इस नेक पहल के लिए वाराणसी में जन सरोकारों के साझा संगठन “साझा संस्कृति मंच” लोक समिति, मुहिम संस्था और आशा ट्रस्ट के आह्वान पर राहत कार्य अभियान में नागेपुर के दर्जनों युवा लगातार इस राहत कार्य में अपना योगदान देकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पिछले 25 मार्च से जरूरतमन्द लोगों को लगातार राहत सामग्री वितरित कर रहे है। लोगों ने आम जनता, व्यापारी, प्रबुद्ध वर्ग के सहयोग से राहत सामग्री एकत्रित किया।

लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि बीते करीब दो महीने से अधिक लगातार चलने वाले इस राहत कार्य में करीब 3200 से अधिक ज़रूरतमंद और गरीब परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा चुकी है। इसके आलावा दूर दराज से घर वापस लौट रहे दस हजार प्रवासी मजदूरों को हाइवे पर खाना पानी को मदद की जा चुकी है।
मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने कहा कि संकट की घड़ी में बिना किसी भेदभाव के हर ज़रूरमंद इंसान की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर मुकेश प्रधान, अनीता,सोनी,श्यामसुन्दर,नन्दलाल मास्टर, रामकिंकर, स्वाती सिंह, महेंद्र अमित,आशा, सुनील,पंचमुखी,मनीष,गोलू,अरविन्द, सोनू आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here