चार गाँव के सैकड़ों ज़रूरतमंद रोज़ेदार मुस्लिमों के लिए राहत सामग्री की गयी वितरित

4
284


आदर्श ग्राम नागेपुर के युवाओं ने बुनकर गरीब रोज़ेदारों में बाँटी राहत सामग्री
लोक समिति, मुहीम और आशा ट्रस्ट कार्यकर्ताओ ने रमजान में सैकड़ों लोगों में बांटी रमजान स्पेशल राहत सामग्री

मिर्जामुराद : आशा ट्रस्ट,लोक समिति और मुहीम संस्था के सौजन्य से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर से कोरोना संक्रमण से हुए लॉकडाउन से परेशान गरीब बुनकर, दिहाड़ी मज़दूरों और ज़रूरतमंद परिवारों तक लगातार राहत सामग्री पहुंचाने का काम ज़ारी है। इस कार्यक्रम के तहत रमज़ान में रोजेदार गरीब मुस्लिम परिवारों के लिए ख़ास राहत सामग्री तैयार कर वितरित की गयी।

मंगलवार को आराजीलाइन ब्लॉक के नागेपुर,बेनीपुर,इस्लामपुर तथा सेवापुरी ब्लाक के करधना, भतपुरवां गाँव के मुसहर व मुस्लिम बस्ती में 47 गरीब और ज़रूरतमंद परिवार के कुल 342 लोगों तक यह राहत सामग्री पहुंचायी गयी।

इस नेक पहल के लिए आशा ट्रस्ट ने सहयोग किया और राहत कार्य अभियान में लगे नागेपुर के दर्जनों युवा लगातार इस राहत कार्य में अपना योगदान देकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पिछले कई दिन से जरूरतमन्द लोगों को लगातार राहत सामग्री वितरित कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि बीते करीब चार सप्ताह से लगातार चलने वाले इस राहत कार्य में करीब 1850 से अधिक ज़रूरतमंद और गरीब परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचायी जा चुकी है।

लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संकट की घड़ी में बिना किसी भेदभाव के हर ज़रूरमंद इंसान की मदद करनी चाहिए। इसलिए हमारे राहत कार्य में रमजान के पहले दिन से ही गरीब व ज़रूरतमंद मुस्लिम रोजेदार भाईयो के परिवारों तक खास राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है, जिसमें एक परिवार के लिए खजूर, चीनी, चना, पापड़, सेवई के साथ साथ दाल, चावल, आटा, नमक, तेल, सोयाबीन, आलू, प्याज, बिस्कुट और साबुन जैसी ज़रूरी चीजें शामिल है।

मुहीम संस्था की स्वाती सिंह ने बताया कि इस राहत कार्य को लॉकडाउन तक ज़ारी रखकर गरीब और ज़रूरतमन्द परिवारों की मदद की जाएगी।

इस अवसर पर मुकेश प्रधान,राकेश,विनोद, मुन्नू,सीमा,मधुबाला,अनीता,सोनी, मनजीता, मैनब बानो, अमित,श्यामसुन्दर,गुड्डी, नन्दलाल मास्टर, रामकिंकर, स्वाती सिंह, महेंद्र अमित,आशा, सुनील, पंचमुखी,मनीष,गोलू,अरविन्द, सोनू आदि लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here