
वाराणसीः युवा रक्त की गर्मी से इतिहास का पहिया आगे की ओर बढ़ता है, देश-समाज मनुष्यता और समाजिक सरोकार की नई ऊँचाइयों को छूता है। बड़ागाँव थाने के युवा प्रभारी राजकुमार पांडेय मनुष्य के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम करने के लिए भी सदैव मुस्तैद-तत्पर और चौकन्ने रहते हैं। चुस्त-दुरुस्त और बेहद अनुशासित युवा पुलिस अधिकारी के रूप में श्री पांडेय की ख्याति चक्रवृद्धि ब्याज की दर से बढ़ती ही जा रही है। अभी पिछले दिनों एक अभागी स्त्री द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जिस गहन मानवीय संवेदना का परिचय थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय की ओर से दिया गया, उसकी स्थानीय पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों के बीच भारी प्रशंसा हो रही है।
अमीरी-गरीबी की खाई में बँटे वर्ग समाज में अपराध जीवन की क्रूर सच्चाई है। तटस्थ-निरपेक्ष दार्शनिक मुद्रा अपनाकर कोई यह कह सकता है कि अपराध होता है तो जिंदगी की रोजमर्रा की नीरसता भंग होती है, पुलिस, जज, जेलर से लेकर न जाने किस-किस को रोजगार मिलता है। चोरी न हो तो ताले की फैक्टरियाँ बंद हो जाएं, जालसाज न हों तो न जाने कितने टेक्निशियन अपने होने की सार्थकता खो बैठें। लेकिन, मनुष्य को केंद्र में रखने वाली पत्रकारिता में तो इस तरह से चीजों को देखना नहीं सिखाया जाता क्योंकि मनुष्य के प्रति संवेदना ही तो जीवन का उत्स है।
विस्फोटक सूचना-क्रांति ने मानव समाज के सभी हिस्सों को प्रभावित किया है लेकिन पुलिस का कामकाज इससे सर्वाधिक प्रभावित हुआ है लेकिन खुशी की बात यह है कि पुलिस विभाग में आए बदलाव बेहद-बेहद सकारात्मक और चेतना का स्तरोन्नयन करने वाले हैं। पिछले दिनो जन्माष्टमी के मौके पर बड़ागाँव थाने का माहौल पुलिस-पब्लिक की दोस्ती की बानगी पेश कर रहा था।
शक्लो-सूरत से ही नहीं बल्कि अपनी चारित्रिक विशिष्टता के चलते भी असल जिंदगी में नायक की भूमिका अदा करने वाले थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय और उनके कर्मठ सहयोगी हरिनारायण शुक्ल ने नाबालिग को भगाने वाले अभियुक्त ऋषभ गुप्ता को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से अपहृता को बरामद कर लिया।
थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बसनी तिराहे के पास से मु0अ0स0 272/2023 धारा 363/366 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त ऋषभ गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी भवानीगंज थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर अपहृता/पीड़िता को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. ऋषभ गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी भवानीगंज थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष ।