वाराणसी 21 सितम्बर, 2023 ; सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के साथ –साथ वाराणसी मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2023 तक स्वच्छता ही सेवा थीम पर “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में आज वाराणसी मंडल पर दिनांक 21 सितम्बर,2023 का दिन स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर मनाया गया जिसमे नामित अधिकारीयों द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरीक्षण किया गया साथ ही वाराणसी मंडल के टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों से/तक संचालित होने वाली रेलगाड़ियों में व्यापक अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई और ट्रेनों के अंदर स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया । इसी क्रम में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार ने बनारस कोचिंग डिपो में काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस,बनारस-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस,बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि गाड़ियों में साफ-सफाई तथा लिनेन की स्वच्छता का निरीक्षण किया। इसी क्रम में कोचिंग डिपो अधिकारी छपरा द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस,छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस,लोकनायक एक्सप्रेस एवं गोमतीनगर एक्सप्रेस तथा कोचिंग डिपो अधिकारी मऊ द्वारा गाड़ी सं-15025/26 एवं गाड़ी सं-22539/40 सहायक संरक्षा अधिकारी द्वारा आजमगढ़ में कैफियात एक्सप्रेस आदि गाड़ियों की जाँच की और यात्रियों से फीडबैक लेकर कार्यवाही की गई ।
इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के नामित अधिकारीयों द्वारा टेर्मिनेटिंग एवं ओरिजिनेटिंग स्टेशनों – बनारस,आजमगढ़, प्रयागराज रामबाग,मऊ, भटनी,गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा ,सीवान ,थावे , कप्तानगंज एवं वाराणसी सिटी स्टेशनों से गुजरने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियों पर व्यापक साफ –सफाई अभियान चलाकर क्लीन ट्रेन बनाने का प्रयास किया गया । इस दौरान ओबीएचएस ट्रेनों में अधिकारियों/पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों की टीम द्वारा स्टेशन पर चिन्हित विशेष ट्रेनों का गहन निरीक्षण।
गाड़ियों की सफाई की स्थिति,सफाई उपकरणों की उपलब्धता,सफाई कर्मियों की संख्या,कूड़ा निस्तारण का बदोबस्त, डस्टबीन की उपलब्धता ,वाशिंग लाइन में गाड़ी की सफाई, गाड़ियों के शौचालयों की साफ –सफाई , वाशबेसिन की स्वच्छता , वातानुकूलित कोचों में पेस्ट कंट्रोल और स्वच्छ लिनेन (कम्बल,चादर,तौलिया और तकिया) की स्वच्छता और गुणवत्ता तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों को प्राप्त होने वाली सुवधाओं के स्तर पर विशेष ध्यान दिया गया और इसके परिप्रेक्ष्य में यात्रियों से फीड बैक भी लिया गया और यात्रियों की प्रतिक्रिया और सर्वोत्तम ओबीएचएस कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों के लिए पुरस्कार की घोषणा भी की गई। ट्रेन कोचों में साफ-सफाई, गंदगी-निरोधक संबंधी पोस्टर लगाकर यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर ट्रेन की स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की गई ।
इस अभियान के दौरान गाड़ियों में गंदगी फ़ैलाने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और कड़ी चेतावनी देकर जिम्मेवारी समझा कर छोड़ दिया गया । इस दौरान यात्रियों से स्टेशनों पर स्वच्छता कायम रखने के परिप्रेक्ष्य में फीड बैक भी लिया गया और उनको यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में गंदगी फैलाने से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत होकर स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने का सन्देश दिया ।
बनारस स्टेशन पर यात्रियों के बीच नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें यात्रियों को स्टेशन पर लगे ट्राई कलर डस्टबीन के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई। बनारस स्टेशन से गुजरने अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का गहन निरीक्षण/सफाई की गयी। प्राथमिक बेस रेक और स्टेबल रेक में पर्यवेक्षकों/अधिकारियों की टीम द्वारा वाशिंग लाइनों पर ट्रेनों का गहन निरीक्षण एवं सफाई की गई ।
वाराणसी सिटी स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत “डस्टबिन डोनेशन”कार्यक्रम के अन्तर्गत यात्रियों के बीच डस्टबिन देकर बताया गया कि कूड़ा कचरा डस्टबिन में डालना है। साथ ही नीले रंग के डस्टबिन में सूखा कूड़ा जैसे -पलास्टिक बोतल,पोलीथीन, रैपर आदि और हरे रंग के डस्टबिन में गिरा कूड़ा जैसे -केले के छिलके, बेकार खाना, सब्जी के छिलके आदि तथा पीले रंग के डस्टबिन में जोखिम कूड़ा जैसे -टूटे कांच,पिन,सूई आदि डालने के लिए जागरूक किया गया।इस कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, आर.पी.एफ.निरीक्षक, कांस्टेबल एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत “डोनेट प्लांट” थीम के अंतर्गत पैसेंजरों को पौधा देकर पर्यावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त रखने का अनुरोध किया गया | साथ ही ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को ट्रेन में साफ सफाई एवं कूड़ा कूड़ेदान में डालने हेतु जागरूक किया गया।
बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं यात्रियों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया । इसके अलावा स्टेशन पर वेंडर को सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं बेचने के लिए जागरूक किया गया ।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर कार्यक्रम में यात्रियों का भी सहयोग रहा कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में उत्सुकता देखी गई।यात्रियों को कॉटन बैग वितरित किया गया तथा यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से तथा काउंसलिंग कर कर प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने का आग्रह किया गया।
इस अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों पर यात्रियों को बायो-टॉयलेट के उपयोग पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया। स्टेशन परिसरों में यात्रियों के आवागमन मार्ग,पार्किंग,लाउन्ज एवं यात्री उपयोगी स्थलों पर अभियान चलाकर साफ-सफाई करायी गयी। इस दौरान स्टेशनों की जन सूचना प्रणाली के माध्यम से लगातार यात्रियों को यात्रा के दौरान स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर अन्य यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए जागरूक करने की अपील जा रही है।