*नौकरियों के ठेकाकरण पर रोक लगाओ* *दमन के बल पर आवाज़ बंद कराना नहीं चलेगा*

2
260
14सितंबर, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के ठेकाकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं की गिरफ्तरी  की इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस ) निंदा करता है और अविलंब नौजवानों की रिहाई की मांग करता है.
    इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार के मुद्दे पर युवाओं को गुमराह कर रही है। समूह ख व ग के पदों पर  नियमित कर्मचारियों को 5 साल तक संविदा पर रखने और उसके बाद उनके रिकॉर्ड के आधार पर स्थायी नियुक्त करने का तुगलकी फरमान युवाओं के हित में  नहीं बल्कि भ्रष्टाचार को स्थायी करने की  योजना है. इतना ही नहीं भाजपा की सरकार में पहले से ही पेपर लीक ,भ्रष्टाचार चरम पर है अब यह तुगलकी फरमान युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर देगा. सरकार इस तुगलकी फरमान को जब तक वापस नहीं लेती विरोध होता रहेगा.
28सितंबर से 09अक्टूबर तक इलाहाबाद से लखनऊ तक निकलने वाली युवा स्वाभिमान पदयात्रा में बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ रोज़गार की मांग के साथ साथ सभी युवा विरोधी नीतियों व सरकार के दमन के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद की जाएगी.
द्वारा
सुनील मौर्य
सचिव, इनौस, उ. प्र.
8115766703

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here