वाराणसीः मशहूर साइकियाट्रिस्ट डॉ. अखिलेश पांडेय बताते हैं कि अवसाद की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए SSRI ग्रुप के एंटी-डिप्रेसैंट दिए जाते हैं। श्री पांडेय कहते हैं कि चूँकि इस ग्रुप की अवसादरोधी दवाएं यौन-जीवन को बेतरह प्रभावित करती हैं तो कुछ अन्य दवाओं के विकल्प को भी आजमाया जाता है। नींद को ठीक करने की समस्या पर भी बातचीत की गई है। ध्यान से सुनिएगा।
