वाराणसीः थाना कपसेठी व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने अभियुक्त समरजीत सिंह को लगभग 2,50,000/- रुपये की 1214 शीशी प्रतिबंधित नशीली दवा PHENSEDYL कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
नशा उन्मुलन एवं अवैध ड्रग्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 21.08.2023 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना कपसेठी पुलिस व औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त समरजीत सिंह उर्फ मुकरी पुत्र स्व. चन्द्रबली सिंह निवासी ग्राम सियरहा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा PHENSEDYL कफ सिरप 100ml से भरे 5 प्लास्टिक के कट्टे बरामद किया गया जिसमें 1214 बोतल भरी हुई थी। उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0140/2023 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. समरजीत सिंह उर्फ मुकरी पुत्र स्व0 चन्द्रबली सिंह निवासी ग्राम सियरहा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी उम्र 55 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण –
पांच अदद प्लास्टिक के बोरे में कुल 1214 शीशी अवैध कोडिनयुक्त कफ सीरफ, कुल 121.4 किलोग्राम , अनुमानित कीमत लगभग 2,50,000/- रु0 (ढ़ाई लाख रुपये)।