वाराणसी, 27.09.2023: प्रो. एस. एन. संखवार ने चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है। वे संस्थान के 27वें निदेशक होंगे। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एस. के. सिंह ने नव नियुक्त निदेशक को कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर आईएमएस, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय तथा ट्रॉमा सेन्टर के सदस्य व अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रो. संखवार ने कहा कि संस्थान को विकास व उत्कृष्टता के पथ पर अग्रसर करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आईएमएस देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार है और एक ऐसे ख्यातिलब्ध संस्थान में सेवा करने का अवसर मिलना उनके लिए अत्यंत सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा, “संस्थान के उत्तरोत्तर विकास के लिए मैं निरन्तर कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि अपने सहयोगियों के स्नेह, सहयोग व मार्गदर्शन से मैं अवश्य इसमें सफलता प्राप्त करूंगा।” उन्होंने कहा कि मरीज़ सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर ख़ास ज़ोर दिया जाएगा।
प्रो. संखवार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दौरान सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता, ट्रॉमा सेन्टर के आचार्य प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह, डीन रीसर्च प्रो. अशोक चौधरी, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के उप चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अंकुर सिंह, आईएमएस के संयुक्त कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, वरिष्ठ आचार्य व चिकित्सक, तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इससे पहले प्रो. संखवार ने मालवीय भवन जाकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वन्दनीय संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य तथा चिकित्सा विज्ञा संस्थान के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने केन्द्रीय कार्यालय में कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला से भी भेंट की।
प्रख्यात यूरोलॉजिस्ट तथा किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, में यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस. एन. संखवार को 9 सितंबर, 2023, को चिकित्सा विज्ञान संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया था। प्रो. संखवार केजीएमयू में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उनका लंबा प्रशासनिक अनुभव है तथा वे अपनी चिकित्सकीय उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। जनरल यूरोलॉजी, पुरुष इनफर्टिलिटी, एंडोयूरोलॉजी तथा महिला यूरोलॉजी में उन्हे विशेषज्ञता हासिल है। केजीएमयू में वे विभिन्न शैक्षणिक व प्रशासनिक पदों की ज़िम्मेदारी संभालते हुए संस्थान के विकास में योगदान देते आए हैं।
प्रो. संखवार का कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू, को एम्स स्तर के संस्थान का दर्जा प्राप्त है तथा संस्थान द्वारा एम्स स्तरीय आधारभूत ढांचे के उन्नयन, शैक्षणिक, शोध व चिकित्सकीय सेवाओं व सुविधाओं के विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। प्रो. संखवार के नेतृत्व में संस्थान के इन प्रयासों को नई ऊर्जा मिलेगी।