मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष , जन आंदोलनों के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉ सुनीलम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि किसानों तथा किसान संगठनों से 6 जून को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर कर्जा मुक्ति पूरा दाम के मुद्दे को लेकर शहीद किसान स्मृति दिवस आयोजित करने तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को 3 वर्ष पहले मंदसौर में 6 किसानों के हत्या के दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने ,किसानों पर लादे गए फर्जी मुकदमे वापस लेने ,किसानों की कर्जा मुक्ति और लाभकारी मूल्य की गारंटी देने, लॉक डाउन के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर डॉ सुनीलम ने कहा कि केंद्र सरकार स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों के मुताबिक C2 + 50% किसानों को नहीं दे रही है। किसानों को गेहूं के लागत मूल्य के मुताबिक समर्थन मूल्य ₹3000 प्रति क्विंटल होना चाहिए ।
डॉ सुनीलम ने कहा कि खेती किसानी का मुख्य मुद्दा किसानों की पूरे उत्पादों की समर्थन मूल्य पर खरीद का है। यदि संपूर्ण फसल खरीदी नहीं जाएगी तो समर्थन मूल्य की बढ़ोतरी का लाभ बहुत कम किसानों को होगा । उन्होंने मक्का की समर्थन मूल्य 1760 की मांग दोहराई एवं सिवनी के किसानों द्वारा चलाए जा रहे किसान सत्याग्रह का समर्थन किया ।