पुलिस द्वारा शुरू की गई सवेरा योजना की दी जानकारी

0
33

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित विधि संकाय द्वारा विधिक सेवा दिवस के अवसर पर ग्रामीण और स्कूली बच्चों के बीच विधिक जागरूकता और शिक्षा शिविर का आयोजन दिनांक 9 नवंबर प्रातः 8:00 से 10 बजे तक  छित्तूपुर ग्राम में स्थित ज्ञान गंगा एकेडमी में  किया गया। यह विधिक शिविर वृद्ध और वरिष्ठ नागरिकों को विधिक संरक्षण के थीम पर आयोजित किया गया।
विधि संकाय के छात्रों ने विधि जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली विधि संरक्षण और सहायता के विविध पहलुओं को नुक्कड़ नाटक और पोस्टरों के साथ गांव के लोगों से परिचित कराया।
इसमें वृद्धा पेंशन की पात्रता और इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शुरू की गई सवेरा योजना की जानकारी दी गयी । इसके तहत कोई भी बुजुर्ग 112-यूपी पर कॉल कर के अपना पंजीकरण करवा सकते हैं । पंजीकरण के बाद यदि किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी मदद की जरुरत होती है तो सम्बंधित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है।
साथ में वरिष्ठ नागरिक संरक्षण अधिनियम 2007 के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी को साझा किया गया।  साथ ही विधि संकाय के मेधावी छात्रों ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों  को समस्या और समाधान से जुड़े विधिक पहलुओं से परिचित कराया और विधि संकाय के विधिक सहायता केंद्र के कार्यों के विषय में जानकारी प्रदान की।
ग्रामीणों को यह जान के बहुत हर्ष हुआ कि देश का प्रतिष्ठित विधि संकाय समाज के लोगों को मुफ्त विधिक  सलाह गरीबों को मुफ्त विधिक सेवा देता है। विधि संकाय के विधिक सहायता केन्द्र  प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक लोगों को विधिक सलाह और उचित व्यक्तियो को विधिक सहायता देता है।

इस अवसर पर  संकाय प्रमुख प्रोफ़ेसर चंद्रपाल उपाध्याय ने ग्रामीण समुदाय को सरकार को योजनाओं सहित विधि के पहलुओं की जानकारी दी, इस कैंप में स्थानीय सभासद प्रतिनिधि और समाजसेवी श्री महेंद्र पटेल जी ने इस जागरूकता शिविर के लिए विधि संकाय का धन्यवाद दिया।
यह शिविर विधी संकाय के विधिक परामर्श केंद्र के सह निदेशक प्रो विनोद शंकर मिश्र जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधि संकाय से डॉ बबिता बैरईया, डॉ अनूप कुमार, डॉ केशरी नंदन शर्मा, डॉ अजय बरनवाल, उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर नौगढ़ के जिला पंचायत सदस्य श्री आज़ाद अंसारी तथा एकेडमी के प्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
संकाय के छात्रों सौरभ कुमार पाठक, खुशी त्रिपाठी, शिवेंदु हरिहर, खुशमन अग्रवाल, अजीत आदि ने उत्साह पूर्वक सहभाग लेकर शिविर को आयोजित किया।

प्रो चंद्रपाल उपाध्याय

संकाय प्रमुख, विधि संकाय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here