बीएचयू के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय में धूमधाम से मनाया गया विश्व रेबीज दिवस

0
133

वाराणसीः बरकछा मिर्जापुर स्थित राजीव गांधी दक्षिण परिसर के पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय में आज दिनांक २८/०९/ २०२३ को विश्व रेबीज दिवस का आयोजन किया गया! इस वर्ष विश्व रेबीज दिवस “ऑल फॉर वन, वन हेल्थ फॉर ऑल” थीम के साथ मनाया गया! आज के दिन संकाय के पशु चिकित्सालय परिसर में श्वानों का निशुल्क रेबीज टीकाकरण एवं कृमि नाशक दवाओं का वितरण किया गया!

इस अवसर पर पशु चिकित्सालय के प्रभारी प्रोफेसर ए आर गुप्ता ने लोगों को रेबीज के दुष्परिणाम एवं उसके बचाव के प्रति जागरूक किया! उन्होंने बताया कि रेबीज एक विषाणु जनित जानलेवा लाइलाज बीमारी है जिसका समय पर टीकाकरण से ही बचाव किया जा सकता है, संक्रमित कुत्तों के काटने के तुरंत बाद घाव को पानी की धार के नीचे १ मिनट तक रखें तत्पश्चात किसी एंटीसेप्टिक घोल से अच्छी तरह साफ करें और उसके तुरंत बाद चिकित्सक के पास जाकर रेबीज का टीकाकरण करवायें!  विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष में संकाय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे क्विज, पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें  विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!
इस अवसर पर डॉ राजेश, डॉ संजय, डॉ संतोष, डॉ तुलसी, डॉ अभिषेक, डॉ पवन, डॉ सुभनीत, डॉ क्रुति, डॉ दया, डॉ विनोद, डॉ सौरभ डॉ संदीप, डॉ उत्कर्ष, डॉ राहुल, डॉ विनीत, डॉ मनीष, डॉ अर्चना, डॉ दीपांविता,डॉ कौस्तुभ, डॉ अनुपम, डॉ डेमियन एवं डॉ जितेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here