गुरदासपुरः श्री करतारपुर साहिब कारीडोर गुरुद्वारा संघर्ष समिति डेरा बाबा नानक पंजाब, संयुक्त किसान मौर्चा (भारत) किसान जाग्रति संगठन, ग्राम स्वराज आंदोलन अभियान, भारतीय किसान यूनियन समूह किसान जत्थेबंदियों फैकलोर रिसर्च अकादमी अमृतसर सहयोगी सामाजिक संगठनों के सांझा ऐलान किया गया। पत्रकारों को प्रेस बयान में नेशनल चीफ़ जनरल सेक्रेटरी राजकुमार भारत,
ने कहा श्री नानक देव जी के 550वें प्रकाश दिवस पर बनाए गए श्री करतारपुर साहिब रास्ते का हमने आप सभी ने हार्दिक स्वागत किया गया लेकिन आवाजाही के नियमों और निर्देश सख्त होने के कारण बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओ ,आम साध संगत बुज़ुर्ग लोग महिलाओं और बच्चों सहित बाबा नानक के घर के दास श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में जाकर,अपनी श्रद्धा दे फूल भेंट करने,दर्शन अरदास नहीं कर सकते असमर्थ हैं। पासपोर्ट ओर बीस यूएस डॉलर शर्त हटाए ओर आधार कार्ड या किसी भी शिनाख्त कार्ड को इस्तेमाल राही पहचान पत्र से पाकिस्तान सरकार और भारत सरकार द्वारा आज्ञा दी जानी चाहिए थी जो नहीं दी गई है बल्कि अब तो 50रु प्रत्येक व्यक्ति श्रद्धालुओं से भारत के सीमा अन्दर देखने का नया टेक्स के साथ 50रु अपने वाहन बस कार जीप टेक्सी का अतिरिक्त बोझ जजिया टेक्स प्राईवेट कंपनी के ठेकेदार आम श्रद्धालुओं से लूट रहे हैं। प्रधानमंत्री भारत सरकार और मुख्यमंत्री पंजाब सरकार जिला मैजिस्ट्रेट गुरदासपुर को निर्देश जारी कर तुरंत लूट तन्त्र को बंद करवाऐ।
करतारपुर रास्ते पर डेरा बाबा नानक में, और बाघा बार्डर अटारी, अमृतसर सहित सभी सीमाओं पर व्यापारिक हब,बनाई जाएं।पाकिस्तान सरकार व भारत सरकार , दोनों देशों की सरकारे बनाएं जनहित व व्यापारिक हितों में आम आदमी के जरूरत के जीवन में उपयोगी वस्तुएं खरीद सकें सहुलियत ले सके,दोनो मुल्कों के अवाम।
राजकुमार भारत, शीलम भारती,रमेश यादव राजीव यादव आन्दित्य,मदन लाल नरूला, गुरमीत सिंह जज,सुरजीत सिंह जज, गुरमीत कौर ढिल्लों,शीलम झा, रजत शर्मा एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, ऋतुराज भारती, सुखदेव सिंह,बलकार सिंह नामधारी, काश्मीर सिंह, सुरजीत सिंह प्रधान,लाडी गुमान सैकटरी सुखदेव सिंह ब्लाक प्रधान, पलविन्द्र सिंह,भाई मेघा सिंह ग्रंथी साहिबान दिलबाग सरकारिया सुच्चा सिंह,रजत शर्मा युवा विंग प्रमुख,शीलम भारती महिला विंग प्रमुख, राजकुमार सर्वोदय नेताओ ने भारत के कोने कोने से हर रोज गिरफ्तार किए जा रहे पत्रकार बंधुओं लेखकों और कवियों बुद्धिजीवियों को झूठे केस दर्ज करवा, गिरफ्तारी बंद की जाएं।
न्युज क्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकासिथ और एच आर हेड अमित चक्रवर्ती पिछले दो महीने से गिरफ्तार किया गया है उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
27-11-2023 गुरुपर्व बाबा नानक दे जन्म दिवस पर श्री करतारपुर साहिब कारीडोर गुरुद्वारा रास्ते खोला जाये ओर श्रद्धालुओं को खुशीयां प्रदान किया जाय दर्शन अरदास कर सके।
श्री डेरा बाबा नानक श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा में भाई साहिब हेड ग्रंथी साहिब जी के द्वारा सुबह अरदास ओर श्री करतारपुर साहिब कारीडोर रास्ते गुरुद्वारा सिद्ध साहिब में 12-00बजे अरदास की जायेगी हैंड ग्रंथी भाई साहिब द्वारा शामिल अरदास में जत्थेदार भाई अमरीक सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर और अटूट लंगर सेवा भाई साहिब बाबा सेवा सिंह जी के सानिध्य में सभी श्रद्धालुओं साध संगत ओर देश से आने वाले सभी बाबा नानक के घर के दास हूंम हुमाके पहले पहुंच कर अरदास में शामिल हो कर रास्ते खुल जाने में सहयोग समर्थन करो वाहेगुरु जी….
बाबा गुरुनानक देव जी,घर का दास *राजकुमार भारत