वाराणसीः महिला महाविद्यालय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुहिम संस्था की स्वाति सिंह, नीदरलैंड की पेट्रा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कन्याओं के जन्म को भी उत्सव में बदलने की वकालत की। प्रो. रीता सिंह, प्राचार्या, महिला महाविद्यालय ने कन्याओं की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की कल्पना कन्याओं के बिना नहीं की जा सकती, बेटियाँ हैं तो संसार उर्वर है। शैलेंद्र कुमार मिश्रा के सोहर गीत ‘बिटिया आई मोरे अंगना’ का लोकार्पण किया गया जिसकी लेखिका हैं कुमुद सिंह।
महिला महाविद्यालय की गायन की प्रोफेसर ऋचा कुमार ने स्वरचित पालना सोहर का सस्वर गायन किया। महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने सोहर की सुमधुर गायन किया। लोक कलाकार रंजना पाण्डेय ने भी राधा के जन्मोत्सव पर गाये गए सोहर का गायन किया। कौशिकी चौधरी ने भी सुमधुर सोहर का गायन प्रस्तुत किया। तबले पर पं. ललित कुमार ने, शहनाई पर उस्ताद फतेह अली तथा हारमोनियम पर हर्षित कुमार ने संगत दी संचालन किया डॉ० अंजलि ने और धन्यवाद ज्ञापित किया मुहिम संस्था की स्निग्धा ने।