राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार अभियान द्वारा राहत सामग्री का वितरण

752
2173

वाराणसीः राष्ट्रीय दलित मानव अधिकार अभियान – राष्ट्रीय दलित न्याय आंदोलन द्वारा Covid -19 से प्रभावित गरीब परिवारों को राहत सामग्री का वितरण कल्लीपुर गांव में किया गया। जनपद के आराजिलाइन, विद्यापीठ और सेवापुरी ब्लॉक के कल्लिपुर,परमानंद पुर, अमीनी, अखरी,लहरतारा , कादीपुर और अमरा गांव के 35 परिवारों को 10 kg आटा,10 kg चावल , 3 kg दाल,2 kg सरसो का तेल, 2 kg चीनी , 1kg नमक ,बिस्कुट , साबुन, सेनेटरी पैड आदि का वितरण प्रदेश अध्यक्ष राम दुलार प्रदान किया गया , साथ ही कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग,हाथ को साबुन से धोने , सेनिटाइजर का प्रयोग तथा देशी औषधियों द्वारा काढ़ा का प्रयोग आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया ।
राहत टीम में प्रमुख रूप से राम दुलार एडवोकेट ( प्रदेश अध्यक्ष), अशोक कुमार एडवोकेट, रवि चौधरी एडवोकेट, डॉ बबीता, मनोज कुमार एडवोकेट, राजनाथ आदि लोग शामिल थे । धन्यवाद ज्ञापन प्रधान तेज प्रताप पटेल ने दिया।
इसके पूर्व सोनभद्र के उभा गांव के 200 आदिवासी परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here