अंशू पाठक की रिपोर्ट शाहगढ़, अमेठी से।
महामारी मे सरकारी उम्मीद छोडकर कुछ किसान भाईयों के चन्दे और बाकी स्वंय के पैसे से (नाले की खुदाई जालामा ड्रेन ) नहर से जामो भादर रोड तक लगभग 650 मीटर के कार्य को जलामा ग्राम प्रधान और शाहगढ ब्लॉक के कुछ भ्रष्ट क्रमचारियों की मिलीभगत से महज 20-25 mtr.का कार्य कराकर मनरेगा से करीब 1365 mtr. का भुगतान गलत तरीके से कराया गया | नाला ज़िससे कई ग्रामसभा पूरबगांव ,नउआडीह,शाहगढ,और जलामा के करीब सैकडो किसान प्रभावित रहते हैं |नाले की खुदाई के लिए पिछले कई सालों से लगातार अधिकारियों को लिखित शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्य नही कराया गया,और अब गरीब किसानो की मेहनत की इस तरह की बन्दर बांट …..!