बीएचयू के मेडिसिन विभाग की डॉ. जया चक्रवर्ती को पुरस्कृत कर क्लिनिशियन ट्रैवल अवार्ड हुआ धन्य

0
108
Prof.-Jaya-Chakravarty

वाराणसीः प्रोफेसर जया चक्रवर्ती, मेडिसिन विभाग, आईएमएस, बीएचयू को अमेरिकन कमेटी आँन क्लिनिकल ट्रोपिकल मेडिसिन एंड ट्रैवलरस हेल्थ (एसीसीटीएमटीएच) द्वारा अमेरिकन सोसायटी आफ ट्रोपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन (एएसटीएमएच) का प्रतिष्ठित क्लिनिशियन ट्रैवल अवार्ड 2023 प्रदान किया गया। प्रोफेसर जया इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की प्रथम प्राप्तकर्ता हैं। यह ट्रैवल अनुदान मध्यम निम्न आय वाले देशों में ट्रोपिकल मेडिसिन पर कार्य करने वाले उन चिकित्सकों को प्रदान किया जाता है जो नैदानिक एवं शिक्षण कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। प्रोफेसर जया 18-22 अक्टूबर को शिकागो में आयोजित एएसटीएमएच के वार्षिक बैठक में शामिल हुई। वह ” मीट द प्रोफेसर” में प्रतिष्ठित प्रोफेसर के रूप में आमंत्रित थी, सत्र के दौरान उन्होंने अपने अनुभवो को साझा किया तथा ट्रोपिकल मेडिसिन के कुछ रुचिकर केसों पर चर्चा किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एएसटीएमएच के वार्षिक कांफ्रेंस में “पूर्वी भारत के प्रौढ़ों में एक्यूट एन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम: एन एटियोलॉजिकल अध्ययन” विषयक अपना शोध भी प्रस्तुत किया।  इंस्टीट्यूट आफ एमिनेंस द्वारा वित्त पोषित इस महत्वपूर्ण अध्ययन में पाया गया कि इस क्षेत्र के प्रौढ़ों में एक्यूट एन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम का सबसे सामान्य कारण लैप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टायफस और क्षयरोग है। इन तीनों  संक्रमणों का उपचार है। यह अध्ययन बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के संक्रामक रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (आईडीआरएल) जो मेडिसिन विभाग के अंतर्गत आता है और वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज (वीआरडीएल) में किया गया है।
एक अन्य शोध जो उनके शोध छात्र द्वारा किया गया था का भी चुनाव पोस्टर प्रस्तुति के लिए किया गया जिसका शीर्षक “इटियोलॉजी आँफ एक्यूट अनडिफ्रेन्सीएटेड फेब्रिल इलनेसेस (एयूएफआई) एट टेरिटरी केयर सेंटर इन ईस्टर्न यूपी” था यह अध्ययन प्रदर्शित करता है कि इस क्षेत्र के वयस्कों में एयूएफआई का सबसे सामान्य कारण डेंगू है इसके बाद लैप्टोस्पिरा और स्क्रब टाइफस है। दोनों अध्ययन प्रदर्शित करते हैं कि इस क्षेत्र में लैप्टोस्पिरोसिस और स्क्रब टाइफस का संक्रमण बढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here